सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी सीसुब इन्दौर द्वारा 58वाँ सीसुब स्थापना दिवस मनाया गया

विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल पूरे देश में मना रहा है अपना 58वाँ स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ

534

सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी सीसुब इन्दौर द्वारा 58वाँ सीसुब स्थापना दिवस मनाया गया

इन्दौर 01 दिसम्बर 2022. सीएसडब्ल्युटी (केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय) एवं एसटीसी (सहायक प्रशिक्षण केन्द्र ) इन्दौर सीमा सुरक्षा बल का 58वाँ स्थापना दिवस पूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ मना रहे हैं। सुअवसर को यादगार बनाने के लिए सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के साथ बड़ाखाना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2. देश द्वारा निरन्तर झेले गये युद्धों के कारण सीमा पर पैदा हुई सुरक्षात्मक स्थिति को देखते हुए 01 दिसम्बर 1965 को सीमा सुरक्षा बल की स्थापना की गई। आज सीमा सुरक्षा बल ने अपने 1954 कार्मिकों को कर्तव्य की पंक्ति में उनके सर्वोच्च बलिदान और वीरता के लिए श्रृद्धांजली अर्पण की। वर्ष 2022 में 20 सीसुब कार्मिकों ने सीमा की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। आजतक 01 महावीर चक्र, 13 वीर चक्र, 6 कीर्ति चक्र, 13 सौर्य चक्र, 56 सेना पदक, 232 पीपीएमजी एवं 990 पीएमजी से सीसुबल के कार्मिकों को सम्मानित किया गया है।

3. सीसुब विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है। 6386.36 किलोमिटर बांगलादेश एवं पाकिस्तान के साथ लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है। इस वर्ष का यह महत्वपूर्ण आयोजन अमृतसर, पंजाब में मनाया जा रहा है।

4. बल की परम्परा एवं आदर्श वाक्य “ जीवन पर्यन्त कर्तव्य” को बनाए रखने के लिए, इस वर्ष, इन्दौर स्थित दो प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान – सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी द्वारा श्री कुलदीप कुमार गुलिया, महानिरीक्षक सीसुब के मार्गदर्शन में बल की परम्परा को चरितार्थ करते हुए निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन कियाः-

प्रशिक्षण
5. सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी सीसुब इन्दौर द्वारा वृहद् संख्या में सीसुबल, सीएपीएफ एवं राज्य पुलिस के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। सीएसडब्ल्युटी ने 168 प्रोबेशनर्स आईपीपएस अधिकारियों एवं 27 मित्रवत देशों के अधिकारियों को हथियारों एवं युद्ध कौशल में प्रशिक्षित किया। इसके अलावा 710 सीसुब एवं 60 अन्य सीएपीएफ अधिकारी एवं कार्मिकों को इन सर्विस कोर्स का प्रशिक्षण दिया। सीएसडब्ल्युटी द्वारा 288 राज्य पुलिस कार्मिकों की भी प्रशिक्षित किया है। एसटीसी सीसुब द्वारा 617 नये भर्ती कार्मिक एवं 866 सेवारत कार्मिकों को प्रशिक्षित किया। वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरुप एक नवीन प्रशिक्षण पद्धति के लिए प्रयास किए गये। रचनात्मकता के दृष्टिकोण स्वरुप सर्वोत्तम नई प्रथाओं को भी इसमें शामिल किया गया। सीएसडब्ल्युटी द्वारा सीसुब एवं एटीएस यूपी पुलिस के लिए ग्रेनेड फायरिंग, प्लाटून वैपन, स्नाईपर कोर्स के विशेष कोर्स भी चलाए गए।

अन्य गतिविधियाँ
6. सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवस पर वाँकथोन, सायक्लोथोन, वोलिबाल, फुटबाल एवं बैडमिन्टन आदि खेलों का आयोजन किया गया।
हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव संबंधी जागरुकता के प्रचार हेतु हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया जिसमें वाकथोन का आयोजन किया गया। स्कुली बच्चों एवं स्थानीय निवासियों, राहगीरों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। गतिविधि के दौरान नागरिकों द्वारा प्रसंनीय प्रतियक्रिया प्राप्त हुई जो वाकई में प्रहरियों के लिए उत्साहजन था।

आउटरीच कार्यक्रम – शिक्षक दिवस 2022
8. 75वीं स्तंत्रता वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए, सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी द्वारा कार्यक्रम निश्चित किया गया जिसमें 02 सितम्बर 2022 को इन्दौर के विभिन्न स्कुलों में पुहँचकर युवाओं को देश सुरक्षा, हमारी सीमाओं एवं सीसुब को ज्वाईन करने के एवेन्युज के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का नाम “रन अप टू टीचर्स डे 2022” रखा गया।

इन्दौर के विभिन्न स्कुलों में हथियार प्रदर्शनी का आयोजन
09. सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी इन्दौर द्वारा जागरुकता अभियान के अंतर्गत इन्दौर के विभिन्न स्कुलों में हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सन के अंतर्गत किया गया था। कार्यक्रम में कर्तव्य की पंक्ति में शहीद वीरों के उनके सर्वोच्च बलिदान और वीरता के लिए सम्मान, एवं स्मृति में आयोजित किया गया।

35वाँ अंतर सीमान्त तैराकी प्रतियोगिता-2022
10. सीएसडब्ल्युटी सीसुब द्वारा 12 से 15 अक्टोबर 2022 तक 35वीं अंतर सीमान्त तैराकी प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न सीमान्तों – कश्मीर, जम्मु, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपूरा एवं मिजोरम व कछार की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से और महेशा नई प्रतिभाओं की खोज करना था और ऐसे खिलाडियों का चयन करना था जो बल और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर सके और भविष्य में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले सके।

ईट राईट कैम्पस
11. सीएसडब्ल्युटी इन्दौर के वेट कैंटिन को एफएसएसएआई द्वारा “ईट राईट कैम्पस” का प्रमाण पत्र 13 अक्टूबर 2022 को प्रदान किया गाय।

आईएसओ 9001:2015 प्रमाणीकरण

12. सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी प्रशिक्षण संस्थानों को आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अंतर सीमान्त प्लाटून वैपन शूटिंग प्रतियोगिता-2022

13. सीएसडब्ल्युटी इन्दौर 50वीं अंतर सीमान्त प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 13 दिसम्बर 2022 तक करने जा रहा है।

इस वृहत स्तर के कार्यक्रम में 800 पुरुष एवं महिला कार्मिक तथा आफिसियल्स विभिन्न सीमान्तों से हिस्सा लेंगे। छः दिवसीय इस प्रतियोगिता में 11 इवेंट होंगे जिसमें से 10 इवेंट सीसुबल की रेवती रेंज, उज्जैन रोड़, इऩ्दौर पर होंगे तथा 01 इवेंट 51 एमएम मोटार का महू में स्थित हेमा रेंज पर आयोजित होगा।