MD बेचने वाले 6 आरोपी पकड़ाए, 2 आरोपी से ब्राउन शुगर, 2 से गांजा बरामद किया!
Ratlam : राजस्थान के प्रतापगढ़ से दलौदा होकर रतलाम में नशीले पदार्थ एमडी को बेचने के लिए लाने वाले 6 स्मगलरों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने 16 मार्च की रात में शहर की डी मार्ट बायपास रोड से 25 ग्राम एमडी जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है लाते हुए मोईन मंसूरी (26) महेन्द्र आय (25) दोनों निवासी दलौदा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया हैं।
पकड़ाए आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि प्रतापगढ से एमडी लेकर आए और एमडी का नशा करने वाले 4 लोगों को 6-6 ग्राम देने वाले थे। पुलिस ने इन चारों लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं। आपको बता दें कि इनमें से 4 लोग ऐसे हैं जो खूद एमडी पीते हैं और इसका खर्च निकालने के लिए एमडी स्मगलिंग करने का काम भी करते हैं।
रतलाम में पकड़ाए 4 आरोपियों में से रियाज अहमद आनन्द कॉलोनी, आदिल शाह हाट की चौकी, सोहेल हुसैन, फरीद हुसैन दोनों निवासी उंकाला रोड़ है।
पकड़ाए आरोपीयों ने बताया कि हम 6-6 ग्राम एमडी दलौदा से खरीदकर लाते हैं और 2 ग्राम खुद के पीने के लिए रखते हैं और बचा हुआ 4 ग्राम बेच देते हैं। 4 ग्राम एमडी बेचने में हमारी एमडी की लागत निकल जाती है। उन्होंने कबूल किया कि हम 1 ग्राम एमडी बाजार में 4 से 5 हजार रुपए में बेचते हैं। आरोपी मोईन और महेंद्र को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और एक दिन का रिमांड लिया हैं वहीं 4 आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।
*दुसरा मामला*
दुसरे मामले में शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 25 ग्राम ब्राउन शुगर (75 हजार) के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। जो शनिवार को सैलाना रोड बायपास पर बस का इंतजार कर रहे थे। आरोपी इमरान उर्फ भोला खान (35) निवासी बंजली से 15 ग्राम और चिराग लोधी (21) से निवासी निराला नगर से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई हैं। इनमें से आरोपी इमरान पर मारपीट, सट्टा व आर्म्स एक्ट सहित 8 केस दर्ज हैं। इनमें से इमरान से 1 मोबाइल जप्त किया हैं और दोनों को 1 दिन के रिमांड पर लिया हैं।
*तीसरा मामला*
तीसरे मामले में शहर के दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने शनिवार को हरथली फंटे से रमेश सिंधी (58) निवासी टाटानगर के पास से 1 किलो 70 ग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़ाए आरोपी रमेश ने बताया कि मैंने मुजिम उर्फ छोटू खान (29) निवासी पीएंडटी कॉलोनी को बेचा था और उसे देने जा रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। आरोपियों को पकड़ने में टीआई दिनेश कुमार भोजक, एसआई केएल पाटीदार, आर के चौहान, एएसआई केएल रजक की भूमिका रहीं।
*क्या कहते हैं एसपी*
नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
राहुल कुमार लोढ़ा