डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, चाट व्यवसायी पर जानलेवा हमले के भी हैं आरोपी

गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलूस

1358

डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, चाट व्यवसायी पर जानलेवा हमले के भी हैं आरोपी

Ratlam : शहर के थाना स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की बाजनखेड़ा फंटे के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान 06 लोग हाथों में डंडे व लाठी लेकर शहर में लूट करने की योजना बनाते हुए मिले। जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा।

पकड़ाए आरोपी-

1.भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार
2.अजय उर्फ अज्जू बरगुंडा पिता जगदीश बरगुंडा
3.चित्रांश पिता महेश कुमार देसाई
4.राहुल कांटा पिता धन्नालाल
5.हितेश ऊर्फ भय्यू पिता सीताराम साहू
6.मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार

इन बदमाशों की तलाशी लेने पर आरोपी भोला पाटीदार की कमर के पीछे 1 देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस मिले।चित्रांश देसाई के पास से खटकेदार चाकू मिला तथा हितेश साहू के पास से तलवार मिलने पर जब्त किया तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 399,402 भादवि एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।बता दें कि डकैती की योजना बना रहें बदमाशों में से 4 आरोपियों द्वारा 16 जुलाई की शाम थाना स्टेशन रोड अंतर्गत गायत्री टाकीज के सामने एक चाट वाले पर जान लेवा हमला करने के प्रयास का मामला पंजीबद्ध हैं।

गिरफ्तार गुण्डे-

1.भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी चिंतामन गणपति के सामने पैलेस रोड रतलाम।
2.अजय उर्फ अज्जू बरगुंडा पिता जगदीश बरगुंडा निवासी बरगुंडो का वास,हाट की चौकी रतलाम
3.चित्रांश पिता महेश कुमार देसाई निवासी गुरुकृपा ढाबा एबी बायपास रोड मांगल्या, जिला जिला इंदौर
4.राहुल कांटा पिता धन्नालाल निवासी नयागांव राजगढ़ रतलाम।
5.हितेश ऊर्फ भय्यु पिता सीताराम साहू निवासी राजीव नगर रतलाम।
6.मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार निवासी ग्राम कनेरी

जब्त सामग्री-

01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खटकेदार चाकू, 01 धारदार लोहे की तलवार, 03 लाठी व बेस बाल के डंडे, 02 बीड़ी के बंडल, बियर की 12 खाली केन, 06 देशी पव्वा।

पुलिस टीम-

थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला उपनिरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, उपनिरीक्षक गेंदालाल भूरिया, उप निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक इशाक मोहम्मद खान, सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद इरफान खान, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह राठौड़, प्रधान आरक्षक विनोद गौर, प्रधान आरक्षक लखन यादव, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, प्रधान आरक्षक नरेश बाबू, आरक्षक विजय सिंह शेखावत, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक दीपक मकवाना, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक राजेश बक्शी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

देखिए वीडियो-