शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 7 आरोपी धराए

मकान मालिक द्वारा जानकारी नहीं देने पर दो मकान मालिकों पर भी प्रकरण दर्ज

2337

नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट

नीमच. सोशल मीडिया के इस दौर में जालसाजी करने वाले सक्रिय होकर अपने कारनामों को अंजाम देते हुए लोगों को लाखों रुपयों का चुना लगा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के मनासा में सामने आया जिसमें जालसाजों द्वारा डीमेट अकाउंट खोलने और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर लोगों को ठगा गया।

पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा को मुखबिर से मिली सूचना पर मामले में तकनीकी और आवश्यक दिशा निर्देश
देकर पुलिस तो त्वरित आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी नीमच राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में दबिश देते हुए मौके से सत्यनारायण पिता मोहनलाल पंचोली को गिरफ्तार किया।

वहीं नीचे के ऑफिस में लड़के लड़कियाँ मोबाइल पर कॉलिंग करते मिले।

जिनकी जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि सभी लड़कियां फोन पर लोगों को ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग द्वारा दिए गए स्क्रिप्ट के अनुसार कॉल कर ज्यादा ब्याज और ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर उनसे एकाउंट में रुपए जमा करने का आग्रह करते हैं।

लड़कियां जो कि मनासा के आसपास की ही होकर उनको 5-6 हजार रुपए महीने वेतन पर रखी गई हैं और उसके लिए उनके द्वारा एक पेंपलेट भी बाजार में वायरल किया गया था जिसके आधार पर उनके द्वारा जॉब ज्वाइन किया गया था।

यह गैंग नेट के माध्यम से मोबाइल नंबर प्राप्त कर मप्र, राजस्थान और दिल्ली राज्यों को छोड़कर के दूरदरस्त राज्यों के मोबाइल पर कॉल करती थी और उनको लालच देकर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा खातों में जमा कराती थीं।

मौके से पुलिस को 19 छोटे कीपेड मोबाइल, 09 एंड्रायड मोबाइल मिले है जिनमें सभी सीम राजस्थान की है।

ऑफिस से लालच देकर कस्टमर को लुभाने वाली स्क्रिप्ट, एक हाजरी रजिस्टर, मोबाइल नंबर की लिस्ट, एक्सिस बैंक की चेक बुक 02, एटीएम कार्ड 01 और चार बैंक अकाउंट के दस्तावेज मिले।

जिनकी जानकारी लेने पर सभी बैंक अकाउंट निंबाहेड़ा राजस्थान के होना पाए गए, जिनको गैंग द्वारा किराए पर लिया गया था।

यह गैंग बैंक अकाउंट के लिए मनासा के फिरदौस पिता फिरोज जाति मुस्लिम उम्र 30 वर्ष निवासी मनासा,अंबालाल पिता शंकर लाल रावत उम्र 36 वर्ष निवासी मनासा, गोविंद पिता परमानंद जाति पुर्विया उम्र 30 वर्ष निवासी मनासा, राजेश पिता मदनलाल ग्वाला उम्र 45 वर्ष नि पटेल कालोनी मनासा, जगदीश पिता प्रभुलाल नायक उम्र 42 वर्ष निवासी अल्हेड़  के नाम के खाते गैंग द्वारा निंबाहेड़ा राजस्थान में बैंक खाते पैसों का लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी का पैसा उक्त खाते में डलवाने के लिए खुलवाए गए और पासबुक, एटीएम, इंटरनेट बैंकिग की कीट आदि खाताधारक से ले लेते थे.

उक्त बैंक अकाउंट की जानकारी लेने पर अभी तक उक्त खातों में करीब 50 लाख से भी अधिक का ट्रांजेक्शन गैंग द्वारा बैंक खातों में किया गया है। जिसकी जांच जारी है। जिनका और भी बढ़ने की संभावना है।

धराए आरोपी-

1 शांतिलाल पिता नरसिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष नि भीलखेडी भानपुरा जिला मंदसौर

2 बंटी पिता रावत मल जाति बंजारा उम्र 19 वर्ष नि कवला थाना भानपुरा जिला मंदसौर

3 पप्पू पिता गंगाराम जाति दायमा उम्र 24 वर्ष नि खेडी दायमा थाना मनासा जिला नीमच

4 प्रभात पिता पारस मल जाति बंजारा उम्र 19 वर्ष नि भानपुरा जिला मंदसौर

5 लोकेश पिता मुरली बंजारा उम्र 20 वर्ष नि कवला थाना भानपुरा जिला मंदसौर

6 विक्रम पिता मोहन सिंह बंजारा उम्र् 19 वर्ष नि भीलखेडी थाना भानपुरा जिला मंदसौर

7 भरत पिता हरिसिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष नि कवला थाना भानपुरा जिला मन्दसौर

उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 241/2022 धार 420.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले में जब्त मोबाइल, दस्तावेज आदी की जांच की जाकर गैंग में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।

प्रकरण में और कौन कौन व्यक्ति संलिप्त है की जांच की जा रही है।

मकान मालिक जिसमें गैंग द्वारा ऑफिस चलाया जा रहा था। पुलिस को सूचना नहीं देने पर मकान मालिक सत्यनारायण पिता मोहनलाल जाति पंचोली राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी जीवन नगर मनासा एवं जिस मकान में गैंग रहती थी उसके मकान मालिक गौरव पिता बी एल हरसोलिया जाति धाकड उम्र 28 वर्ष नि जीवन नगर के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्यवाही में उनि फतेहसिंह आंजना, उनि अभिषेक पाल सायबर सेल, सउनि दिवान सिंह चौहान, प्र आर मंगलेश, प्र आर विनोद शर्मा, प्र.आर प्रदीप तिवारी, आर सायबर कुलदीप सिंह, आर लोकेश मालवीय, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर पंकज राठौर, आर.विरम गायरी, आर.जितेन्द्र जाटव, आर धर्मेन्द्र सोनगरा, महिला आर शैफाली, महिला आर कुमकुम और सैनिक घनश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।