7 Lakh Loot from Bank : इंदौर के विजय नगर इलाके में बैंक से 7 लाख की लूट, हवाई फायर भी किया!

संदिग्ध सिक्योरिटी गार्ड मुंह पर नकाब और रेनकोट पहनकर आया!

881

7 Lakh Loot from Bank : इंदौर के विजय नगर इलाके में बैंक से 7 लाख की लूट, हवाई फायर भी किया!

Indore : विजय नगर थाना क्षेत्र में सिक्का स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज शाम साढ़े 4 बजे एक संदिग्ध सिक्योरिटी गार्ड ने 7 लाख रुपए लूट लिए। घटना के दौरान गार्ड ने हवाई फायर भी किया। वह बैंक में घुसकर रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

मुंह पर नकाब और रेनकोट पहनकर आए बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर हवाई फायर किया। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग गया। घटना स्कीम नंबर 54 में मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे की है। बैग में करीब 7 लाख रुपए कैश होने की बात सामने आई है। मौके पर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी है।

IMG 20240716 WA0117

हवाई फायर कर दहशत फैलाई

एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास 315 बोर की बंदूक थी। बदमाश बैंक के अंदर आया। सबसे पहले फायर कर दहशत फैलाई। फिर कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और फिर भाग गया। आशंका है कि उसके साथ और भी बदमाश साथ होंगे। उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है।