

हाईवे को 6 लेन बनाने की मांग को लेकर 8 संत आमरण अनशन पर, चिलचिलाती धूप में जलते उपलों के बीच बैठकर किया तप
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से होकर निकलने वाले नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाए जाने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से जिले भर के संत स्थानीय खंडा रोड पर अनशन पर बैठे हुए हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस हाइवे को फोर लाइन बनाए जाने के लिए 3 हजार 2 सौ करोड़ राशि की घोषणा भी कर दी गई है, लेकिन संत समाज की मांग है कि हाईवे पर हो रहे हादसों को देखते हुए इसे सिक्स लेन ही बनाया जाए।
इसके लिए रविवार को संत समाज के अध्यक्ष रामकिशन दास दूधिया बाबा ने सड़क पर चारों तरफ उपलों की आग जलाकर उसके बीच में तप किया।
दरअसल ग्वालियर से भिण्ड होते हुए इ तक जाने वाले एनएच 719 अभी केवल 2 लेन हाईवे है। लेकिन इस हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा है। जिसके चलते आये दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं या जिंदगी भर के लिए अपंग हो रहे हैं। साथ ही बेजुबान गायों की भी मौत हो रही हैं। ऐसे में इस हाइवे को सिक्स लेन बनाये जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। जिले भर के संत समाज द्वारा हाईवे को सिक्स लेन बनाये जाने की मांग को लेकर पहले शहर में रैली निकालकर अल्टीमेटम दिया था लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो 10 अप्रैल से संत समाज स्थानीय खंडा रोड पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गया है। इसी दौरान रविवार को संत दूधाधारी बाबा ने चिलचिलाती धूप में अपने आसपास उपलों की धूनी जलाकर उनके बीच मे बैठकर तपस्या की। इस दौरान उनके आसपास उपलों की आग जलती रही और वह बीच में सिर पर केवल कपड़ा डाले बैठे तप करते रहे।
दूधिया बाबा का कहना है कि अगर किसी इंसान अथवा जानवर के साथ दुर्घटना होती है तो संतों के हृदय में पीड़ा होती है। नेता लोग चुनाव के समय तो संतों का आशीर्वाद लेने आते हैं लेकिन जनता के हित के मुद्दों पर सामने नहीं आते। ऐसे में हाईवे के चौड़ीकरण के लिखित आश्वासन के बिना वह अनशन से नहीं उठेंगे।
संत समाज के जिलाध्यक्ष कालिदास बाबा ने बताया कि सोमवार से आठ संत अन्न त्यागकर अनशन पर है।