87 Batch Retired Officer Appointed As CMD SECI: रिटायर्ड IAS अधिकारी को बनाया सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन का CMD

639
Major Administrative Reshuffle

87 Batch Retired Officer Appointed As CMD SECI: रिटायर्ड IAS अधिकारी को बनाया सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन का CMD

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता (Rameshwar Prasad Gupta) को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) नियुक्त किया गया है।

IMG 20230615 WA0015

DOPT द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि गुप्ता की रैंक और सैलरी भारत सरकार के सचिव के समान रहेगी। इस संबंध में DOPT द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।