Kanjhawala incident: ‘हमें पता था अंजलि कार के नीचे फंसी है, दिल्ली के कंझावला कांड में आज एक नया मोड़

698

Kanjhawala incident: ‘हमें पता था अंजलि कार के नीचे फंसी है, दिल्ली के कंझावला कांड में आज एक नया मोड़

एक  रिपोर्ट के अनुसार, कंझावला कांड में गिरफ्तार आरोपियों ने रविवार को दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस बात को मान लिया है कि उन्हें यह पता था कि अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है। आरोपियों ने बताया कि उन्हें डर था कि अगर उन्होंने लड़की के शव के गाड़ी से निकाला तो उन पर हत्या का केस लग जाएगा। हत्या के केस में फंसने के डर के चलते ही वह कार को सड़क पर इधर-उधर दौड़ाते रहे। अंजलि के शव को कार के नीचे से निकालने के लिए उन्होंने सुल्तानपुरी से कंझावला तक कई बार गाड़ी को यू-टर्न किया।

दिल्ली के कंझावला कांड में आज एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अब इस बात को कबूल कर लिया है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि हादसे के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना है कि टक्कर के वक्त कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजने की बात भी झूठी थी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वो बुरी तरह से डर गए थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाएं। इसीलिए वो खुद ही लड़की के गाड़ी के नीचे से निकलने तक इंतजार करते रहे और घुमाते रहे। आरोपियों ने यह भी माना है कि उन्होंने पुलिस को तेज म्यूजिक चलने की जो कहानी बताई थी, वो भी पूरी तरह झूठी थी।

गौरतलब है कि, नए साल की देर रात को बलेनो कार सवार युवकों ने 20 वर्षीय युवती अंजलि सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसके बाद वह कार के नीचे फंस गई थी और कार सवार उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते ले गए थे। बाद में वह युवती कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में मृत पाई गई थी। युवती अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली थी।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से हादसे के वक्त कार चला रहे अमित खन्ना के भाई अंकुश को जमानत मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।