बजट लिया पर खर्च नहीं कर रहे DEO

441

बजट लिया पर खर्च नहीं कर रहे DEO

भोपाल: जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के खर्च के लिए बजट मांगने पर राज्य शासन ने बजट आवंटित भी कर दिया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी और आहरण संवितरण अधिकारी इसका पूरा उपयोग नहीं कर रहे है। इसको लेकर संचालक लोक शिक्षण ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने राशि का समय पर पूरा उपयोग करने के निर्देश दिए है।

छात्रावास मद में बजट उपलब्ध होंने के बाद भी खर्च नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को शीघ्र ही राशि व्यय करने के निर्देश दिए गए। छतरपुर और देवास जिले में भी राशि खर्च नहीं की गई है। उत्कृष्ट विद्यालय योजना के लिए रीवा, देवास, शिवपुरी, सागर और छतरपुर जिले में राशि खर्च करने के निर्देश दिए गए है।

अपर संचालक वित्त संजय कुमार ने प्रदेश के अध्यापक संवर्ग को सातवे वेतनमान के एरियर की जानकारी प्रत्येक संभाग से मांगी थी जिसमें भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभाग नेजानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इस पर अपर संचालक ने रोष व्यक्त किया है और तीन दिन में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। आपरेटरो के मानदेय के लिए खंडवा, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा और पन्ना जिलों में राशि खर्च नहीं की गई है। सभी को निर्देशित किया गया है कि वे मानदेय का समय पर भुगतान करें। जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ ने बताया कि मानदेय हेतु राशि ही उनके जिले को आवंटित नहीं हो पाई। इस पर उन्हें मांगपत्र भेजने को कहा गया है।

अपर संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और आहरण संवितरण अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी को मांग के अनुसार राशि आवंटित की जाती है किन्तु यह राशि खर्च नहीं की जा रही है यइ अत्यंक खेदजनक स्थिति है। माध्यमिक शालाओं के लिए मेडिक्लेम के लिए दी गई राशि विकासखंड चीचली, सांची, देवसर, बेगमगंज, अशोकनगर में राशि खर्च नही हो पाई है यह राशि संबंधितों को जारी की जाए।

इसी प्रकार योजना क्रमांक 581 में इंदौर, करकेली, टीकमगढ़ तथा चौराई , फंदा आदि विकासखंडों में राशि खर्च नहीं हुई है इसका भी तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए गए है। अशासकीय शालाओं के अनुदान का भी भुगतान प्रापर नहीं हो रहा है। विकासखंड मुरैना, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा, ग्वालियर में रशि खर्च नहीं हुई है, इसे शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए है। अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए दिए गए बजट का उपयोग शाजापुर, खंडवा, धार, मंडला, अंबाह में नहीं हुआ है। राशि शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिए गए है।

सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि डीडीओ वार समीक्षा कर क्रय पर प्रतिबंध के पहले आवंटित राशि खर्च कराएं जिससे आगामी वित्तीय वर्ष में इन मदों में पुन: आवंटन प्राप्त हो सके। किसी भी मद में राशि व्यय नहीं होंने पर शासन स्तर से आगामी वित्तीय वर्ष में राशि आवंटित नहीं की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर द्वारा पूर्व समय के आपरेटर के मानदेय भुगतान के लिए राशि मांगी गई संचालक ने आपरेटरों की नियुक्ति की जांच के बाद यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी धार ने मई 2021 से सितंबर 2021 की अवधि का आपरेटरों के भुगतान हेतु राशि की मांग की गई। कटनी जिले में बिजली बिलों के भुगतान हेतु राशि की मांग की गई।