उद्योगपतियों को समस्या निराकरण के लिए राजधानी न आना पड़े, संपर्क में जुटे अफसर

288
MP's wheat will be exported

उद्योगपतियों को समस्या निराकरण के लिए राजधानी न आना पड़े, संपर्क में जुटे अफसर

भोपाल: प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश प्रस्तावों से उत्साहित राज्य सरकार अब उद्योगपतियों की समस्याओं के निराकरण पर फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप अफसरों ने बैठकें लेना शुरू कर दिया है। सीएम इसी सप्ताह फिर प्रस्तावों पर अमल के लिए दिए गए निर्देशों की समीक्षा कर सकते हैं। इसे देखते हुए विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों ने इसकी जानकारी अधीनस्थों से तलब की है। अधिकारी सीएम चौहान की इस घोषणा पर भी अमल में कोई कमी नहीं रखना चाहते कि उद्योगपतियों को अपनी कठिनाइयां दूर करने के लिए राजधानी भोपाल नहीं आना पड़ेगा। शिकायतों के निराकरण के लिए इन्वेस्ट. एमपी. जीओवी. इन पोर्टल पर हाउ केन आय हेल्प यू की पृथक विण्डो प्रारंभ करने का काम हो रहा है जो उद्योगपति की समस्या से अवगत करवाएगी। विभाग की एक टीम द्वारा उद्योगपति से सम्पर्क भी किया जाएगा। इसका फॉलोअप मुख्यमंत्री स्तर पर होगा। उद्योगपतियों को अटकने-भटकने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी तैयारी की है कि मध्यप्रदेश की व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों के वैश्विक विस्तार के लिए व्यापार एवं उद्योग संगठनों के साथ गतिविधियां संचालित होंगी। इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा प्रदेश में निवेश और गतिविधियों के विस्तार के लिए नए अवसरों का सृजन भी होगा।