Administration Against Land Mafia : ADM ने कहा ‘हाई कोर्ट में मेरे दिए बयान को गलत प्रस्तुत किया!’
Indore : भूमाफिया को लेकर हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने प्रशासन की तरफ से गुरुवार को जो बयान दिया उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने की जानकारी मिली है। अपर कलेक्टर ने स्वयं इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट में मेरी हाज़िरी के दौरान मेरे बयान को ग़लत तरीक़े से प्रस्तुत किया है।
उन्होंने बताया कि जब भू माफ़ियाओं के वकील ने हाई कोर्ट में कहा कि एडीएम साहब हमारी ज़मीन पर ग़लत क़ब्ज़े करवा रहे हैं और प्लॉट अलॉट कर रहे हैं। इस तरह की बात ये लोग मुझ से पहले भी कह चुके हैं। हाई कोर्ट में भी इन्होंने याचिका लगाकर मेरे नाम के उल्लेख के साथ लिखा था कि ‘एडीएम श्री बेडेकर हमें धमकाते है।’ उसके जवाब में मैंने कोर्ट में कहा कि मेरे द्वारा धमकाने की बात तथ्यहीन है और मैं प्रशासन की तरफ़ से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पीड़ितों को उनके प्लॉट पर क़ाबिज़ करवा रहा हूँ। मैं उन्हें नहीं धमका रहा, बल्कि ये लोग मुझसे कहते हैं कि ‘कोर्ट में आपके कपड़े उतर जाएंगे और नौकरी चली जाएगी।’
ये काम करने में कोई डर अथवा भू माफिया का भय नहीं था। बल्कि, हाई कोर्ट को इनके गंदे दिमाग़ और तौर तरीक़े से अवगत कराने के लिए मैंने कहा था। वैसे भी ये लगभग 6-8 माह पुरानी घटना है। प्रशासन ने भूमाफिया के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 260 शिकायतों में से लगभग 150 पीड़ितों को उनका हक़ दिलवाया है। भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से प्लॉट्स को मुक्त करवाकर पीड़ितों को उनके प्लॉट्स दिलवाए गए।
इसी प्रकरण के चलते ही एक आरोपी चिराग़ शाह के विरुद्ध एफ़आईआर भी करवाई गई है। कोई भी व्यक्ति या माफिया क़ानून से बड़ा नहीं है और ज़िला प्रशासन सख़्ती से क़ानून का पालन करा रहा है। इंदौर ज़िला प्रशासन सभी प्रकार के माफ़ियाओं के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर रहा है और भू माफ़ियाओं के विरुद्ध ये कार्यवाही सख़्ती से जारी रहेगी।