अब सरकारी विभागों की वेबसाईट पर नजर आएगा मै भारत हूं गीत

731
Finance Department Issued Orders

अब सरकारी विभागों की वेबसाईट पर नजर आएगा मै भारत हूं गीत

भोपाल: प्रदेश के सभी सरकारी विभागों की वेबसाईट पर अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराया गया गीत मै भारत हूं नजर आएगा।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सभी सरकारी विभागों की वेबसाईट पर मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गीत मै भारत हूं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। गीत मै भारत हूं हम भारत के मतदाता है गीत पोस्टर का सभी शासकीय विभागों की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस गीत का लिंक और वीडियो सभी विभागों को जारी करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से इसका प्रचार-प्रसार वेबसाईटों पर करने को कहा है।