Vikas Yatra: मंत्री सिलावट ने 9 करोड़ रुपए के 57 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

308

Vikas Yatra: मंत्री सिलावट ने 9 करोड़ रुपए के 57 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

इंदौर: इंदौर जिले में विकास यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी है। इन यात्राओं के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगातें भी दी जा रही हैं। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में 8 करोड़ 72 लाख रुपए के 57 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

विकास यात्रा के दौरान कांकरियापाल में 2 लाख 96 हजार रूपये लागत की किचनशेड, 2 लाख 43 हजार लागत की पंचायत के पास सामुदायिक शौचालय, 2 लाख 43 हजार रूपये लागत की शमशान के पास सामुदायिक शौचालय, 12 लाख रूपये लागत की खेत सड़क बालोदामार्ग से सरदार के खेत तक, 12 लाख रूपये लागत की खेत सड़क मेहरबान के खेत से बजेसिंह के खेत तक, 7 लाख रूपये लागत की खेत सड़क रेलवे पटरी से मांगीलाल के खेत तक तथा नल जल योजना का लोकार्पण किया गया।

इसी तरह कांकरियापाल में 5 लाख रूपये लागत की नाली निर्माण, 9 लाख 50 हजार रूपये लागत की आगंनवाड़ी भवन, 14 लाख रूपये लागत की खेत सड़क पिपल्या रोड से इंदर रंजीत के खेत तक, 24 लाख रूपये लागत की खेत सड़क कबाडी सेठ के घर से रणजीत चेनसिंह के घर तक, 16 लाख रूपये लागत की खेत सड़क नाहरखेड़ा मार्ग से विक्रम गंगाराम के खेत तक सड़क आदि निर्माण कार्य।