Mandsaur News – अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव दर्शन की लगी कतारें – नगर के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि उत्सव मना

दीपों की जगमगाहट से मंदिर परिसर रोशन

706

Mandsaur News – अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव दर्शन की लगी कतारें – नगर के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि उत्सव मना

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । शनि प्रदोष की महाशिवरात्रि का महत्व पुराणों और ज्योतिषीय में विशेष बताया गया इसके कारण आज मंदसौर नगर और जिले के शिव मंदिरों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं का अनवरत तांता लगा रहा

पूजन अर्चन अभिषेक के साथ शिव आराधना की गई और शंकर पार्वती विवाह को शिवोत्सव में मनाया गया ।

विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव एवं सहस्र शिवलिंग के दर्शन करने वालों का आंकड़ा एक लाख को छू रहा है और अभी भी दर्शनार्थियों की कतारें लगी हैं ।

IMG 20230218 WA0180

भगवान पशुपतिनाथ को दूल्हे की तरह सजाया और श्रृंगार किया गया । माता पार्वती प्रतिमा को विशेष वस्त्रों से सुसज्जित किया ।

चार प्रहर की आरती भोग सेवा पंडित कैलाशचंद्र भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य , पंडित पुरषोत्तम जोशी , पंडित राकेश भट्ट , पंडित श्याम पंड्या आदि के सानिध्य में मंदिर गर्भगृह में व्यवस्था रही । भोग और पूजा प्रातः कालीन आरती मण्डल , सायंकाल आरती मण्डल एवं भक्तमण्ड़ल द्वाराकी गई

सायंकाल मंदिर प्रांगण के साथ देवालयों और नागरिकों द्वारा अपने घरों पर भी हजारों की संख्या में दीपक लगाये गए । कतारबद्ध दियो की रोशनी से सम्पूर्ण नगर जगमगा उठा उत्सव के सब सहभागी बने

 

देश के विभिन्न हिस्सों तेलंगाना के युवाओं का दल , काशी विश्वनाथ की महिलाओं के अलावा राजस्थान , गुजरात , दिल्ली और महाराष्ट्र के अनेक श्रद्धालुओं ने पशुपतिनाथ दर्शन किये । विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पंडित दशरथ भाईजी , भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर , कांग्रेस नेता मनजीत सिंह मनी , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल अशांशु संचेती सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पूजन अर्चना की ।

मंदिर प्रांगण में कामधेनु सामाजिक संस्था द्वारा फलाहारी खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया । अन्य संस्थाओं द्वारा ठंडाई , खीर प्रसाद की व्यवस्था रही ।

IMG 20230218 WA0183

मंदिर प्रबंधन के सचिव शिवलाल शाक्य , मैनेजर राहुल रुनवाल के साथ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , सिटी पुलिस प्रभारी अमित सोनी टी आई जितेंद्र पाठक सहित सौ पुलिस बल महिला पुलिस , सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती रही ।

कलेक्टर गौतमसिंह ने भी व्यवस्था निगरानी कर आवश्यक निर्देश दिये

 

बेरिकेड्स से व्यवस्था सुचारू चलती रही महिलाओं और पुरुषों की कतारें अनवरत चलती रही । मन्दिर किनारे शिवना नदी में आपात सुरक्षा के लिये मोटर वोट और गोताखोर टीम मुस्तैद नजर आई ।

लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में दर्शन पूजन बराबर चल रहा है किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है

 

पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में शिव स्तुति नृत्यों , गायन , वादन और भजनों की प्रस्तुतियां महादेव कार्यक्रम अंतर्गत संपन्न हुई जिसे भरपूर सराहना मिली ।

 

इसी प्रकार नई आबादी अफ़ीम गोदाम स्थित अमलेश्वर महादेव में अभिषेक पूजा समिति अध्यक्ष गोपाल गुरू एवं समिति सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने की ।

महाआरती भजन संध्या आयोजन हुए 

भूतेश्वर महादेव , जागेश्वर महादेव , सिद्धेश्वर महादेव , गोपेश्वर महादेव , शनैश्वर महादेव , मनसापूर्ण महादेव , विश्वपति शिवालय , चेतनयेश्वर महादेव , नीलकंठ महादेव , चैतन्य आश्रम मंदिर , ऋषियानंद आश्रम मंदिर कुबेर मंदिर धौला महादेव सहित सभी नगर के देवालयों में विशेष श्रृंगार कर सज्जा की गई ।

जिले के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों धर्म राजेश्वर गरोठ , एलवी महादेव , हिंगलाज मंदिर के महादेव , पिप्पली महादेव , भानपुरा शंकराचार्य पीठ स्थित महादेव मंदिर समेत सभी देव स्थानों पर पूजन अभिषेक की सूचनाएं मिल रही हैं । हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंच कर जलाभिषेक किया और सुख शान्ति की प्रार्थना की ।