NIA Raids: हथियार सप्लाय में NIA ने नागदा से 4 को पकड़ा! 

1183

NIA Raids: हथियार सप्लाय में NIA ने नागदा से 4 को पकड़ा! 

8 राज्यों के 70 ठिकानों पर छापेमारी, 

Bhopal : नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। इस गैंग ने सिद्धू मूसेवाले की हत्या की थी, जिसमें मध्यप्रदेश से सप्लाय किए गए हथियारों का उपयोग हुआ। इसीलिए मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों के 70 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।

उज्जैन जिले के नागदा कस्बे के दुर्गापुरा इलाके हथियार सप्लाय मामले में से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक दीपक भाटी है, जिससे दिल्ली के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि पंजाब पुलिस मुख्यालय में रॉकेट दागने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 11 आरोपियों में से दो फरारी के दौरान उज्जैन और नागदा में रुके थे।

देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीगर गैंग पर NIA की दबिश देशभर में हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई। यह छापेमारी खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में की गई। पंजाब, यूपी सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में तलाश जारी टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में अचानक सक्रियता आई है।

इस गैंग के पीछे मध्यप्रदेश के सिकलीगर गैंग का हाथ बताया जा रहा है। इसी गैंग ने सिद्धू मूसेवाले की हत्या की थी। इसमें जिस हथियार का उपयोग हुआ वो निमाड़ के सिकलीगर से भेजे गए थे। 3 महीने पहले खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जब्त किया था। हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया गया। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट में सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी के वीडियो हाथ भी लगे हैं। सूत्रों के अनुसार इन अवैध हथियारों की बिक्री बिटकॉइन के माध्यम से भी हो रही है।

जानकारी के अनुसार, NIA की टीम द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की छापेमारी का चौथा दौर है। इससे पहले भी कई बार NIA द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।