Ujjain Mahakaleshwar: महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन

1048

Ujjain Mahakaleshwar: महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी के पुत्र मयंक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. रविवार को रंग पंचमी के दौरान महाकालेश्वर भगवान की गेर निकाली गई थी. उस दौरान मयंक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हथियार घुमाते हुए दिखाई दे रहा है वीडियो मयंक की मौत से पहले का है. मयंक पूरे रास्ते अपने दोस्तों के साथ गैर में प्रदर्शन करता हुआ चलता रहा. बीच में अचानक मयंक को घबराहट होने लगी तो उसने जूस पीकर फिर गेर में चलने लगा लेकिन महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे घर लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.

रंग पंचमी की गेर में तलवार से कलाबाजी दिखाने के दौरान मयंक को होने लगी थी घबराहट.

पुजारी परिवार में शोक: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश के पुत्र 17 वर्षीय मयंक की महाकाल की गैर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और जब घर लेकर पहुंचे तो वह दोबारा नहीं उठा. यह खबर सुन पुजारी परिवारों में शोक का माहौल. मयंक इकलौता बेटा था और वह रंग पंचमी पर सुबह से ही महाकालेश्वर मंदिर की निकलने वाली गैर की तैयारियों में जुटा हुआ था.

भगवान महाकाल की पूजा करता मयंक। मयंक ने गेर में कलाबाजी दिखाई। गेर में ही उसकी तबीयत बिगड़ी, इसके बाद घर जाकर उसकी मौत हो गई।

दसवीं का छात्र था मयंक: मयंक की दो बहने हैं और मयंक अक्षत कन्वेंट स्कूल में दसवीं का छात्र था और मयंक सबसे छोटा था. परिवार में मयंक ने महाकाल के ध्वज चल समारोह से पहले महाकाल मंदिर के सभा मंडप में हथियार घुमा कर अपना प्रदर्शन दिखाया था. इसके बाद वहां पूरे रास्ते अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता हुआ चलता रहा लेकिन महाकाल मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई.

GPF Scam: केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में 12 करोड़ का GPF घोटाला

ट्रेन के बाहर टिकट चेक नहीं कर सकता टीटीई, TC के पास है अलग अधिकार, जानें दोनों में अंतर