River Ambulance: नर्मदा किनारे दुर्गम क्षेत्र के रहवासी के लिए नदी एम्बुलेंस का आज लोकार्पण

आलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव लोकार्पण करेंगे

1538

River Ambulance: नर्मदा किनारे दुर्गम क्षेत्र के रहवासी के लिए नदी एम्बुलेंस का आज लोकार्पण

आलीराजपुर: जिले की तहसील सोंडवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककराना जो कि मां नर्मदा के उत्तर तट स्थापित है . यहां नर्मदा समग्र न्यास द्वारा संचालित रिवर एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सेवा सरदार सरोवर बैकवॉटर से डूब प्रभावित क्षेत्र के घने जंगल वह पहाड़ों पर निवासरत आदिवासियों की स्वास्थ्य सेवा को लेकर विगत 10 वर्ष पूर्व से प्रकल्प चलाकर निशुल्क सेवा प्रदान की जाती आ रही है .

नर्मदा समग्र संस्था के कार्यकर्ता जयपालसिंह खरत ने बताया कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात तीनों प्रांत के 4 जिलों के आने वाले 37 ग्रामों के आदिवासी समुदाय के साथ दूरदराज के लोगो स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं. उन लोगो की सेवा को लेकर पानी में चलने वाले चिकित्सालय के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जारही है .

म .प्र. के धार जिले 8 ग्राम बड़वानी के 8 आलीराजपुर जिले के 12 ग्राम,तथा महाराष्ट्र प्रांत के नंदुरबार जिले के 8 ग्राम तथा गुजरात प्रांत का 1 ग्राम कुल मिलाकर 37 ग्रामों में संस्था सेवा देती आ रही है .

WhatsApp Image 2023 03 18 at 8.56.12 AM

ज्ञात रहे यह ऐसे ग्राम हैं जो स्वास्थ्य सेवा को लेकर नगरी क्षेत्र से कोसों दूर बसे हुए हैं तो कहीं पहाड़ी तथा झाड़ियों से घिरा क्षेत्र होने सुगम मार्ग से वंचित रहते हुए पगडंडी से पहुंचनाआदि यहां पहुंचने हेतु जल मार्ग ही मात्र विकल्प है . इस लिए यह लोग स्वास्थ्य सेवा से वंचित थे . संस्था के संस्थापक पितृ पुरुष परम श्रद्धेय स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी ने परिक्रमा के दौरान इन्हें संकट में देखा और सेवा प्रकल्प प्रारंभ किया आज भी निरंतर चल रहा है .

ज्ञात रहे नर्मदा समग्र नदियों पर एकाग्र कार्य करने हेतु एक प्रतिष्ठ एवं प्रतिबद्ध संस्था है . यह विगत 15 वर्षों से कार्यरत है नर्मदा जल में तैरती एंबुलेंस सचमुच में एक जादू लोक का आभास कराती है . इसे नर्मदा जी के किनारे घने जंगल और पहाड़ों के बीच संचालित किया जाता है . यहाँ पर नदी ही केवल पहुंचने में सुलभ मार्ग है . नदी में तैरता चिकित्सालय आदिवासी और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा निशुल्क प्रदान करता है . यह एंबुलेंस सरदार सरोवर डूब क्षेत्र के महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश के 4 जिलों में संचालित है नर्मदा समग्र द्वारा संचालित नदी एंबुलेंस अपने आप में एक अनूठा प्रयास है इस सेवा व सुविधा को आगे बढ़ाने एवं सुदृढ़ करने हेतु एक नई एंबुलेंस IRCTC द्वारा नर्मदा समग्र न्यास को दी जा रही है.