FIR on 4 Firms : ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ में घटिया सामग्री सप्लाई करने पर 4 फर्म ब्लैक लिस्टेड, डहीं थाने में प्रकरण दर्ज!

777

FIR on 4 Firms : ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ में घटिया सामग्री सप्लाई करने पर 4 फर्म ब्लैक लिस्टेड, डहीं थाने में प्रकरण दर्ज!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धार जिले के कुक्षी विधानसभा के डही जनपद में 15 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत होने वाले विवाह समारोह में 314 जोड़ो के निरस्त हुए। इसका कारण विवाह में दी जाने वाली घटिया सामग्री थी। इस मामले को लेकर शुक्रवार देर रात डही थाने में मामला दर्ज हुआ। दहेज की सामग्री सप्लाई करने वाले फर्मो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह आयोजन में कन्यादान के रूप में दी जाने वाली सामग्री गुणवत्ताहीन और घटिया पाए जाने के बाद जहां इस विवाह समारोह को निरस्त कर दिया गया था, वही आयोजन को लेकर जमकर बवाल भी मचा।

WhatsApp Image 2023 03 18 at 9.37.59 AM

क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल द्वारा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी उन्होंने लिखा। इसके बाद आनन-फानन अधिकारियों द्वारा सामग्री का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही गई।

इसके बाद शुक्रवार देर रात सीईओ जनपद पंचायत कंचन डोंगरे ने डही थाने में विवाह में सामग्री सप्लाई करने वाली 4 फर्मो के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। जिन फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया उनमे नवीन पाटीदार अंबिका ट्रेडर्स बांकानेर मनावर, आशीष चोपड़ा अनुमालव इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सलूशन रतलाम, वर्षा गोयल पति राम मोहन गोयल आरएम सीएल सैंड सप्लायर शिवपुरी के अलावा एक अन्य फर्म जिसने विवाह समारोह को लेकर टेंडर डालकर काम लिया था। पर, विवाह समारोह की तारीख तक सामग्री नहीं भेजी। विपुल कार्पो इंदौर के नाम भी एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीईओ कंचन डोंगरे ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच पड़ताल के बाद संबंधित फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अब आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी। वहीं थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही करेगी।