निर्वाचन आयोग की सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस:कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
नई दिल्ली: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कभी भी चुनाव की तारीख तय हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज सुबह 11:30 बजे इन्हीं तारीखों के ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
कर्नाटक में मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 17 मई 2018 को येदुरप्पा मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने महज 6 दिन बाद 23 मई को इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद बसवराज बोम्मई यहां के मुख्यमंत्री बने।
माना जा रहा है कि आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।