Amritpal Took Training : अमृतपाल ने जॉर्जिया में ISI से आतंकवाद की ट्रेनिंग ली!

पंजाब में अलगाववाद भड़काकर आतंक खड़ा करना था मकसद!

571

Amritpal Took Training : अमृतपाल ने जॉर्जिया में ISI से आतंकवाद की ट्रेनिंग ली!

Moga (Punjab) खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह को आज सुबह मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, उसने खुद ही अपने आपको पुलिस के हवाले किया है। अजनाला थाने पर हमले के बाद 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद से ही वह फरार चल था।

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख के खिलाफ एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अंदर से निकली जानकारी के मुताबिक भारत आने से पहले अमृतपाल ने एक साल तक ISI से ट्रेनिंग ली थी। अमृतरपाल को लेकर ये भी खुलासा हुआ है कि उसके ISI एजेंट और विदेश में बैठे उग्रवादियों से भी संबंध हैं।

अमृतपाल ने भारत आने से पहले जॉर्जिया में ISI से ट्रेनिंग ली। पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए उसकी सुनियोजित योजना थी। अपने इस मकसद के लिए उसके अमेरिका बेस्ड प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के साथ भी संबंध हैं। सोशल मीडिया पर एसएफजे की अलगाववादी गतिविधियों के लिए अभियान चलाता था। इतना ही नहीं आतंक के वित्त पोषण, आतंकवादियों को आश्रय देना और ISI ड्रोन से भेजे गए हथियारों की सप्लाई में भी अमृतपाल का हाथ हो सकता है।

अजनाला कांड में भी शामिल
अमृतलाल और उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरवरी में अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों में से कुछ लोग तलवार तथा बंदूक लहराते हुए अवरोधक तोड़कर अजनाला थाने में घुस गए थे और उनकी अपने एक साथी की रिहाई के लिए पुलिस से झड़प भी हुई थी।

अमृतपाल ऐसे ISI एजेंटों के संपर्क में आया
यह भी जानकारी सामने आई है कि अमृतपाल दुबई में था जो ISI एजेंटों का केंद्र है। अमृतपाल इन एजेंट के संपर्क में आया। भारी भरकम पैसे की पेशकश के कारण पाकिस्तान समर्थित भारतीय प्रतिष्ठान को चुनौती देने वाले काम के लिए तैयार हुआ। पाकिस्तान अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है और भारत के खिलाफ लड़े गए सभी युद्ध हारा है, वह भारत के अंदर अमृतपाल जैसे कठपुतलियों को लगाकर भारत को भीतर से नष्ट करने के सपने देख रहा है।