बस एक सप्ताह और, फिर शहर में लगी 40 ATP मशीनें हो जाएंगी बंद

बिजली कार्यालयों में बढ़ सकती है परेशानी

596

बस एक सप्ताह और, फिर शहर में लगी 40 ATP मशीनें हो जाएंगी बंद

भोपाल: शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित बिजली कार्यालयों में लगी एनी टाइम पेमेंट (ATP) 40 मशीनें बस एक सप्ताह और चालू रहेंगे। इसके बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा। इनकी जगह इसी मशीन के केबिन में लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम लेकर एजेंट बैठे मिलेंगे। बिजली उपभोक्ता इन्हें नगद भुगतान करके बिजली बिल की रसीद ले सकेंगे। बिजली कंपनी प्रबंधन ने एक निजी कंपनी को यह नया काम सौंपा है। ऐसे में आने वाले दिनों में बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ सकती है। कंपनी द्वारा संबंधित जोन के उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से एजेंट द्वारा कंपनी के वॉलेट में अमाउंट जमा कर दिया जाएगा। उपभोक्ता एजेंट को जो नगद भुगतान करेंगे, उसमें से प्रति बिल के हिसाब से उन्हें कमीशन मिलेगा।

बताया जा रहा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 2012 से शहर में एटीपी मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। जोन दफ्तरों और डिवीजन आॅफिस में उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए यह मशीनें लगवाई गई थी। बिजली कंपनी के सिटी सर्कल के जनरल मैनेजर जाहिद अजीज खान ने बताया कि जिस कंपनी के पास एटीपी संबंधित काम था, वह 30 अप्रैल से अपना काम बंद कर देगी। बिजली कंपनी ने 2 दिन पहले ही बिजली बिलों का व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। शहर के 5.5 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 2.30 लाख उपभोक्ता एटीपी मशीन के जरिए बिजली बिलों का पेमेंट करते थे।