CM Rise School : अच्छे शिक्षकों के लेक्चर का CM राइज स्कूलों में लाइव प्रसारण होगा!
Indore : स्कूल शिक्षा विभाग का नया शिक्षा सत्र जुलाई में शुरू होना है। इसके लिए शिक्षा विभाग नए प्रयोग करने की तैयारी में है। विभाग सीएम राइज स्कूलों में बेस्ट शिक्षा के साथ ही अन्य कुछ कार्य करने की भी तैयारी में है। इसके लिए अधिकारियों ने स्कूल प्राचार्यों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेक्चर सभी सीएम राइज स्कूलों में लाइव प्रसारण करने की भी योजना बनाई जा रही है। साथ ही छात्रों को अखबारों में प्रकाशित खबरों और आर्टिकलों को पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
ये खबरें प्रतिदिन एक छात्र सभी छात्रों को पढ़कर सुनाएगा। इसके साथ ही अपने विचार भी रखेगा। जानकारी अनुसार इंदौर संभाग में करीब 28 सीएम राइज स्कूल हैं। इनमें 30 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं। इसके साथ ही अन्य कई प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जाती हैं। उच्च अधिकारी सभी स्कूलों के वार्षिक परिणाम पर भी नजर रखते हैं।
इसके साथ ही नया सत्र शुरू होने के पहले ही यह भी योजना बनाई जा रही है कि अगले सत्र में छात्रों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से भी अधिक हो। ऐसे तरीकों पर भी विचार किया जा रहा है, जिनसे शिक्षकों का पढ़ाया छात्रों को आसानी से और जल्द समझ आ सके। इसके लिए अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों के लेक्चर सभी सीएम राइज स्कूलों में लाइव टेलीकॉस्ट करने की योजना बनाई जा रही है।
साथ ही इसके लिए भी छात्रों का फीडबैक भी लिया जाएगा। इस फीडबैक के आधार और स्कूल प्राचार्य के चयन के आधार पर ऐसे टीचरों का चयन किया जाएगा, जिनके लेक्चर का प्रसारण सभी सीएम राइज स्कूलों में किया जा सके।