स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज का 32 वां पुण्य स्मृति महोत्सव 19 मई से
Ratlam : अखंड ज्ञान आश्रम,रतलाम में ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज का 32 वां पुण्य स्मृति महोत्सव आज 19 से प्रारम्भ होगा।यहां भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करवायंगे।महोत्सव शुभारम्भ अवसर पर ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
*राजस्थान में बनी प्रतिमा*
अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी श्री देवस्वरूपानंद जी महाराज ने बताया कि अवधूत महाप्रभु श्री श्री 1008 स्वामी श्री अखण्डानन्द जी महाराज के परमशिष्य श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज 32 वें पुण्य स्मृति महोत्सव का भव्य आयोजन 19 मई से प्रारम्भ होगा।रतलाम में भागवत कथा प्रेमी भक्तों को पहली बार भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज द्वारा मोक्षदायिनी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करवाया जायेगा।19 से 25 मई तक प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 3 बजे से सैलाना बस स्टेंड अखंड ज्ञान आश्रम पर रहेगा।19 मई सुबह 10 बजे ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रतिमा राजस्थान से बनकर आयी हैं।दोपहर में कथा का श्रीगणेश होगा।
*देशभर से संत महात्मा पधारेंगे*
उन्होंने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि स्वामी श्री चेतन्य स्वरूपजी महाराज अविनाशी धाम इंदौर रहेंगे। अध्यक्षता चित्रकूट पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित डॉ.स्वामी दिव्यानंद जी महाराज करेंगे।विशेष अतिथि के रूप में स्वामी श्री प्रभुतानन्द जी महाराज चित्रकुट,स्वामी श्री प्रणवानन्द सरस्वती जी महाराज ओंकारेश्वर एवं स्वामी श्री केदार बाबा जी महाराज इंदौर उपस्थित रहेंगे।पूर्णाहुति अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य तीर्थ भूमि से संत महात्मा आशीर्वचन प्रदान करने रतलाम पधार रहे हैं।पूर्णाहुति पर 26 मई को सुबह 7 से 10 बजे तक श्रे विष्णु महायज्ञ और उसके बाद भंडारा होगा।