Another IAS Asked For VRS : एक और IAS ने मांगा वीआरएस, राजनीति में जाने की अटकलें चर्चा में

766
Another IAS asked for VRS

Another IAS Asked For VRS : एक और IAS ने मांगा वीआरएस,राजनीति में जाने की अटकलें चर्चा में

रायपुर. 2008 बैच के आईएएस नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है. टेकाम का बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. लोगो में चर्वेचा ही कि टेकाम भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं,उनकी छात्र जीवन से ही राजनीति में रूचि रही है उल्लेखनीय ही कि छत्तीसगढ़ शासकीय गवर्मेंट कालेज कांकेर में छात्रसंघ अध्यक्ष में चुने गए थेऔर वे  जब अविभाजित मध्यप्रदेश के बड़वानी एसडीएम के पद पर तैनात थे,तब भी  उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भी दाखिल किया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कुछ आदिवासी नेताओं ने हस्तक्षेप कर नामांकन वापस लिया।

Ias Tekam VRS

टेकाम अभी संचालक कोष एवं लेखा के पद पर कार्यरत हैं और उनकी नौकरी 2028 तक है।वर्ष 2008 में उन्हें आइएएस अलाट किया गया था  । टेकाम कोंडागांव कलेक्टर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रहते हुए नीति आयोग के निर्देश पर काम किया और आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को नंबर वन जिला बनाया माना जा रहा है कि वे केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि ओपी चौधरी के बाद नीलकंठ टेकाम दूसरे आईएएस हैं, जो नौकरी छोड़ राजनीति में आ रहे.

Women blessed IAS Tina Dabi: ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ IAS टीना डाबी को महिलाओं ने दिया आशीर्वाद

success story-Despite Disability Cracked UPSC: हादसे में कटे दोनों पैर और एक हाथ,फिर भी सूरज चमका, क्रैक की UPSC परीक्षा 

UPSC में 49 रैंक प्राप्त करने वाली संस्कृति सोमानी मिली CM से और लिया आशीर्वाद