DIG – SP Solved 80 Complaints : CM जनसेवा अभियान शिविर में DIG-SP ने 80 शिकायतों का किया निराकरण

939

DIG – SP Solved 80 Complaints : CM जनसेवा अभियान शिविर में DIG-SP ने 80 शिकायतों का किया निराकरण

Ratlam : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिविर लगाया गया जिसमें सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई की शिकायतों सहित 80 शिकायतों का निराकरण किया गया।

SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारियों को जनसेवा अभियान हेतु दूसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं सी.एम.हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों,आवेदन पत्र,सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए थे।आयोजित शिविर में पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आवेदकों की शिकायतों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना।

WhatsApp Image 2023 05 28 at 7.48.46 AM

जिसमें से कुछ शिकायतों का त्वरित निराकरण पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया तथा कुछ शिकायतों पर कार्यवाहीं कर त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

शिविर के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार,उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता,नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान एवम अन्य अधिकारी,थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।

देखिए वीडियो