महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा
सारण जिला मुख्यालय छपरा की डीडीसी और 2019 बैच की IAS अधिकारी प्रियंका रानी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. डीडीसी पर आरोप है कि अपने आवास पर काम करने वाले होमगार्ड जवान अशोक कुमार साह को बीती रात उन्होंने बेरहमी से पीटा जिससे अशोक कुमार साह घायल हो गए है. उनके शरीर पर जख्म के गंभीर निशान बन गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड जवानों ने डीएम और एसपी को इसकी जानकारी दी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई करवाई होता नहीं देख कर होमगार्ड एसोसिएशन ने पूरे बिहार में काम ठप्प करने की धमकी दी है. होमगार्ड जवान अशोक कुमार साह फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है.सदर अस्पताल में भर्ती होमगार्ड जवान अशोक कुमार साह की हालत खतरे से बाहर है हालांकि उनके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. उनका कहना है कि अगर डीडीसी अपनी गलती मानती हैं तो समझौते पर विचार किया जा सकता है.
अशोक कुमार साह होमगार्ड है जो डी़डीसी की आवास की सुरक्षा में तैनात है लेकिन प्रियंका रानी ने कहा कि तुम जाकर सड़क पर ड्यूटी करो. इस पर अशोक कुमार साह ने कहा कि उसके पास राइफल है और हो सकता है कि अपराधी उसकी राइफल छीन कर चले जाएं, इसलिए उसका सड़क पर ड्यूटी करना सुरक्षित नहीं है. इसके बाद यह विवाद बढ़ा और प्रियंका रानी ने अपने ड्राइवर से रॉड मंगाया और होमगार्ड जवान की पिटाई कर दी.
Read More… 1 बेटा IAS और दूसरा बड़ा कारोबारी: पिता वृद्धाश्रम में
बताया जाता है कि ये महिला अधिकारी छपरा में पदस्थापना काल से ही विवादों में रही है.वे अक्सर विचित्र आदेश देती रही है कभी डीडीसी ने सभी कर्मचारियों को सुबह 5 बजे बैठक में आने का निर्देश देती है तो कभी उनके द्वारा निर्देश दिए गए है कि, कार्यालय में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी जींस पहनकर नहीं आएगा.