Doctor Injured:दीवार में लगी टाइल्स गिरने से डॉक्टरके सिर में आई चोटें
दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में दीवार में लगी टाइल्स गिरने से डॉक्टर के सिर में चोट आ गई. यह घटना ओपीडी शुरू होने के दौरान हुआ, जिसके बाद डॉक्टर को इमरजेंसी में लाया गया.
हिंदूराव अस्पताल के सीसीयू में दीवार में लगे टाइल्स गिरने से एक डॉक्टर घायल हो गया. टाइल्स डॉक्टर के सिर पर गिरा, जिसमें उन्हें चोटें आई है. बता दें, पिछले दिनों लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी सीलिंग गिरने से नर्स बाल-बाल बची थी.
इस जर्जर इमारत को सीपीडब्ल्यूडी ने खतरनाक श्रेणी में डाला है.
दीवार में लगा टाइल गिरने से डॉक्टर आई चोटें हिंदूराव अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की दीवार में लगा टाइल गिरने से एक डॉक्टर घायल हो गए. टाइल्स अचानक उनके सिर पर गिरा, जिससे उन्हें चोटें आई हैं. इससे पहले भी इसी अस्पताल में पंखे गिरने की घटना सामने आ चुकी है. गत दिनों लेडी हार्डिंग अस्पताल में सीलिंग गिरने से एक नर्स बाल-बाल बची थी. आलम यह है कि अस्पतालों की बिल्डिंग इतनी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज के कलावती सरन अस्पताल की छत की सिलिंग का थोड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था. अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों के कपड़ा बदलने के कमरे में यह हादसा हुआ था. अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो चुका है. वहीं इस अस्पताल की छत की सिलिंग गिरने की घटना भी पहले हो चुकी है.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस अस्पताल को खतरनाक श्रेणी में होने की घोषित कर रखा है. फिर भी इसी जर्जर भवन में अस्पताल चल रहा है. छह माह पहले भी इस अस्पताल के ओपीडी ब्लाक के दूसरे मंजिल के गलियारे की छत की सिलिंग गिर गई थी. अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है यदि यह स्थिति रही तो कभी भी इस अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Big News: Big News: बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, करेंगे समीक्षा /
Odisha Train Accident:भारत के सबसे भयावह रेल हादसों में से दूसरा हादसा