Suicide : BCM हाईटस में गोली मारकर सब रजिस्ट्रार ने आत्महत्या की!

1086
Sucide :
Sucide :

Suicide : BCM हाईटस में गोली मारकर सब रजिस्ट्रार ने आत्महत्या की!

Indore : विजय नगर इलाक़े के सत्य साईं चौराहे के पास बने बीसीएम हाइट्स के सातवें फ्लोर पर राहुल सिंह नाम के व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक खंडवा में सब रजिस्ट्रार था। पुलिस मामले में जांच कर रही है
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग फ्लैट में पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आने पर पाया कि राहुल सिंह नाम के व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या की है। शव अभी घटनास्थल पर ही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।