नगरीय निकायों में अब महिला स्वसहायता समूहों को 5 फीसदी ब्याज अनुदान

441
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

नगरीय निकायों में अब महिला स्वसहायता समूहों को 5 फीसदी ब्याज अनुदान

भोपाल. मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों में काम कर रहे महिला स्वसहायता समूहों के लिए अच्छी खबर है। अब आजीविका संबंधी अपनी गतिविधियों के लिए लिए गए कर्ज पर इन समूहों को तीन के बजाय पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है।

मध्यप्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगरीय निकायों में जिन महिला स्वसहायता समूहों को केन्द्र सरकार द्वारा तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान किया गया है, इन महिला स्वसहायता समूहों को अतिरिक्त दो प्रतिशत ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति के लिए ब्याज अनुदान सुविधा वर्ष 2022-23 से लागू की गई है।
राज्य शासन द्वारा ब्याज की प्रतिपूर्ति समय पर कर्ज अदायगी होंने पर की जाएगी। यह लाभ प्रति समूह को तीन लाख रुपए तक की ऋण सीमा में ही दिया जाएगा। इससे ग्रामीण आजीविकास मिशन से जुड़े स्वसहायता समूह आजीविका से जुड़े अपने कामों को ज्यादा अच्छे से कर सकेंगे। उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। एक कर्ज को चुकाकर वे दूसरा कर्ज भी ले सकेंगे और अपने कामों को और विस्तार दे सकेंगे।