Sidhi Urination Case: घर लौटकर दशमत ने पत्नी से कहा ‘बहुत पैसे लाया हूं!’

563

Sidhi Urination Case: घर लौटकर दशमत ने पत्नी से कहा ‘बहुत पैसे लाया हूं!’

CM शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद घर दशमत घर आकर खुश!

Sidhi : पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत गुरुवार रात सीधी पहुंचे। उन्हें सीएम शिवराज सिंह से मिलवाने भोपाल लाया गया था। यहां शिवराज ने दशमत का स्वागत किया सम्मान किया और आर्थिक मदद की घोषणा की। पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में सियासत गरमा गई। घर लौटे दशमत ने पत्नी से कहा कि मैं बहुत पैसे लाया हूं।
दशमत ने घर पहुंचते ही अपनी पत्नी को गले लगाया। दशमत की पत्नी ने उनका स्वागत किया। दशमत ने बताया कि सीएम से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। भोपाल आने-जाने में कोई तकलीफ नहीं हुई। दशमत ने घरवालों से कहा कि वह बहुत पैसा लेकर घर आए हैं।

कलेक्टर ने दी आर्थिक सहायता
दशमत को सीधी कलेक्टर की तरफ से आर्थिक सहायता भी मिली। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दशमत को 6 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की है।

कलेक्टर ने दुख जताया
सीधी कलेक्टर ने पेशाब कांड पर दुख भी जताया। उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम बहुत ही दुखद और अमानवीय कृत्य हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की।

सीधी पहुंचकर पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने मीडिया के सामने अपील की है कि सरकार अब प्रवेश शुक्ला को माफ़ कर दे। उनसे जो गलती हो गई, तो हो गई उनको जो सजा मिलनी थी वह मिल गई। अब उन्हें माफ किया जाए। हमारे गांव के पंडित जी हैं और अब मेरी सरकार से भी कोई मांग नहीं है।

 

सीधी घटनाक्रम पर राजनीति अभी ख़त्म नहीं हुई है। पीड़ित दशमत रावत के भोपाल से वापस सीधी पहुंचने पर सीधी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दशमत के घर जाकर उनके सिर पर गंगाजल छिड़क कर उनका शुद्धिकरण किया और उनका सम्मान किया।

WhatsApp Image 2023 07 08 at 11.40.36

Sidhi Incident : प्रवेश शुक्ला के परिवार को ब्राह्मण समाज मकान सुधराने के लिए 51 लाख देगा!