बारिश के मौसम में जान जोखिम में डालकर बच्चे जाते हैं नाव की सवारी करके स्कूल

928

बारिश के मौसम में जान जोखिम में डालकर बच्चे जाते हैं नाव की सवारी करके स्कूल

महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: जिले के पथरिया विधानसभा में अस्लाना और बड़ी सागोनी के बीच में सुनार नदी बहती है जहां पर बड़ी संख्या में बच्चे असलाना के स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं परंतु नाव की सवारी करके आना पड़ता है. पुल बना है परंतु दोनों तरफ निजी जमीन होने के कारण जमीन हस्तांतरण नहीं हुई जिसके कारण बच्चों को नाव की सवारी करके जान जोखिम में डालकर स्कूल आना पड़ता है.

देखिए वीडियो-

सुबह से बच्चे नाव की सवारी करते हैं वह लौटने पर भी नाव की सवारी करते हैं और जब पानी का बहाव तेज रहता है तो काफी डर लगता है, ऐसा मानना है बच्चों का.

स्कूल के प्राचार्य हरगोविंद तिवारी का कहना है कि यदि पुल चालू हो जाए और तो 25 गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.