Relief to BJP MLA: जजपाल सिंह जज्जी को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच से मिली बड़ी राहत

748

Relief to BJP MLA: जजपाल सिंह जज्जी को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच से मिली बड़ी राहत

भोपाल: मध्य प्रदेश में अशोक नगर के बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच से बड़ी राहत मिली है।

कोर्ट ने जज्जी के आवेदन को सही माना है। जजपाल सिंह जज्जी पर गलत जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का आरोप था। सिंगल बेंच ने भी उस आरोप को सही ठहराया था।

जज्जी ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील की थी।
आज डबल बेंच ने जज्जी को बड़ी राहत देते हुए जाति प्रमाण पत्र की सही माना है।
बता दे कि लड्डूराम कोरी ने जज्जी के खिलाफ यह याचिका लगाई थी।