Rail Consumer Advisory Committee Meeting : बेंगलुरु-कोयंबटूर-कोलकाता के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएं 

स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने और प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ाने का सुझाव

803

Rail Consumer Advisory Committee Meeting : बेंगलुरु-कोयंबटूर-कोलकाता के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएं 

Ratlam : शुक्रवार को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों के रेल अधिकारी भी उपस्थित रहें।बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने बढ़ती हुई यात्रियों की संख्या को देखते हुए सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाने,नई ट्रेनों का बढ़ाना और संचालित ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के सुझाव दिए।बैठक में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य वरूण पोरवाल,सौरभ छाजेड़ व अभय मूणत ने डीआरएम को स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने,प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ाने,डेमू ट्रेनों में सिटिंग चेयरकार स्लीपर कोच लगाने,सोनगढ़ (पालीताना) तीर्थ तथा रतलाम से इंदौर जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाना,शहर के उद्योगों एवं व्यवसाय हेतु रेलवे की कार्गो एवं पार्सल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करना,बेंगलुरु कोयंबटूर कोलकाता हेतु अधिक ट्रेनों की व्यवस्था होना, उद्योग संबंधित सीएसआर के तहत स्टेशन पर उद्योगों की सहायता से यात्री सुविधा उपलब्ध होना, निर्यात उद्योगों हेतु कंटेनर डिपो पुनः संचालित होना आदि सुझाव प्रेषित किए गए।3 घंटे से अधिक समय तक चली सलाहकार समिति बैठक में रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार ने सदस्यों के सुझावों को सुनकर कुछ मुद्दों के शीध्र निराकरण का आश्वासन देते हुए मंडल में चल रहें कार्यो की जानकारी देते हुए उपलब्धियों का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिया।

IMG 20230819 WA0015

*यह रहें मौजूद* 

मनोज किकलावाला, वरुण पोरवाल,राजदीप पोरवाल,नरेश मुंदरे,प्रीति तनेजा,डॉ योगेन्द्र कौशिक,

सौरभ छाजेड़,खोजेमा खंडवा वाला,सुनील दुबे,गोपाल शर्मा,शीतल कोठारी,बृजेश खंडेलवाल,अतीत अग्रवाल,अभय मूणत, महेन्द्र गादिया तथा एडीआरएम अशफाक अहमद भी मौजूद रहें।