20 लाख रुपए की डोडा चुरा तस्करी करने वाला पकड़ाया

मौके से 1 आरोपी भागा,10 क्विंटल डोडाचूरा और बोलेरो जप्त!

871

20 लाख रुपए की डोडा चुरा तस्करी करने वाला पकड़ाया

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढा ने पुलिस टीम को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और अंकुश लगाने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इसी विषय में जावरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन में डोडा चुरा भरकर ले जाया जा रहा हैं।सूचना पर जावरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।पुलिस टीम को एक बिना नम्बर की बोलेरो पिकअप वाहन दिखाई दिया जिसको त्रिपाल से ढक रखा था।तब पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान भीमाखेडी से मामटखेडा रोड स्थित नाहर सेठ के कुएं से आगे खाली जमीन पर नाकाबंदी की गई।जहां एक बिना नम्बर की बोलेरो आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोका और चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजू उर्फ घनश्याम पिता देवीलाल उर्फ प्रताप अहीर यादव उम्र 20 साल निवासी अहिरो का मोहल्ला डुंगला रोड खेडाइरान मंगलवाड जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान बताया।मौका देखकर मौके से चलते वाहन से कूद कर एक युवक भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार ड्रायवर से उसके बारे में पूछा तो उसने युवक का नाम दिव्यांश पिता शक्तिसिंह राजपूत निवासी डुंगला जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान बताया।पुलिस ने पिकअप को चैक किया तो उसमें 57 बोरे डोडा चुरा भरे मिले जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है।जिसे मौके पर जप्त करते हुए बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जावरा के औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 607/12.09.23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी राजू उर्फ घनश्याम अहीर यादव को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ करेंगी।

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका निरीक्षक प्रकाश गडरिया,सहायक उनि जसराज चन्देल,प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, आरक्षक कमलेश डांगी,महेन्द्र,रवि,ललित जगावत,मनोज डाबी,भौम सिंह आदि।