आबिद की हत्या के आरोपियों को 28 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

आबिद को युवकों ने बच्चे से दुराचार करने पर उतारा मौत के घाट

2508

आबिद की हत्या के आरोपियों को 28 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ratlam : सोमवार की शाम को जिले के नामली से लगे ग्राम पंचेड के युवक आबिद मंसूरी पिता सुल्तान मंसूरी की तीन युवकों ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से मारपीट करते हुए हत्या कर डाली थी।मामले में थाना नामली पर तीनों आरोपियों त्रिभुवन चौहान,आशुतोष उर्फ भोला एवं 1 नाबालिक के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 330/23 धारा 302 IPC के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए SP राहुल कुमार लोढा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी नामली को त्वरित कार्यवाहीं करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी ग्रामीण अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। टीम ने सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए चित्तौड़गढ़ टोलटैक्स के पास निंबाहेड़ा-भीलवाड़ा हाईवे से पकड़ा।

WhatsApp Image 2023 09 20 at 4.01.07 PM

हत्या के बाद फरारी के दरमियान आरोपी त्रिभुवन सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था जिसके संबंध में आरोपी त्रिभुवन चौहान के विरुद्ध पुलिस ने अलग से प्रकरण क्रमांक 331/23 धारा 505 (2) आईपीसी का पंजीबद्ध कर इसमें भी गिरफ्तारी की गई हैं।पकड़ाए आरोपियों से पुलिस ने घटना का कारण पूछा तो उन्होंने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया।

WhatsApp Image 2023 09 20 at 4.01.08 PM

आरोपियों ने बताया कि 16.मई.20 को आरोपी आबिद अपचारी बालक के छोटे भाई जिसकी तात्कालिक उम्र 8 वर्ष थी, को मृतक आबिद मंसूरी मस्जिद के पास झाड़ियों में ले गया था तथा कपड़े उतारकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया था।जिस पर आबिद के खिलाफ थाना नामली पर अपराध क्रमांक 146/20 धारा 363,506 आईपीसी 9(एम)/10 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया था।जिसके चलते नाबालिक आरोपी द्वारा 2 अन्य आरोपियों त्रिभुवन चौहान व आशुतोष उर्फ भोला के साथ मिलकर आबिद की चाकुओं से मारकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपी
1. त्रिभुवन चौहान निवासी पंचेड़
2. आशुतोष उर्फ भोला चूड़ावत पिता दिनेश जाति भांबी उम्र 22 साल नि पंचेड़
3. नाबालिग होने के कारण नाम नहीं

इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक धमेंद्र शिवहरे थानाप्रभारी नामली,उपनिरीक्षक अशोक दीक्षित चौकी प्रभारी बांगरोद,सचिन डावर,रविंद्र मालवीय, अमित शर्मा सायबर सेल,सहायक उपनिरीक्षक ओपी राठौर,आरक्षक मनीष गिरी,शिवपाल सिंह,मनोहर नागदा।