Kovid-19: 4,741 new cases in Kerala

530
Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

Kovid-19: 4,741 new cases in Kerala

27 नवंबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,741 नये मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और 28 लोगों की मौत हुई है।राज्य में अभी तक कुल 51,17,530 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 39,679 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिलों में सबसे ज्यादा 797 नये मामले एर्णाकुलम से आए हैं, वहीं तिरुवनंतपुरम से 786 और त्रिशूर से 509 मामले आए हैं।

navbharat times 5

राज्य में शनिवार को 5,144 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभी तक कुल 50,40,528 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Kovid-19: 4,741 new cases in Kerala

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 48,501 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से महज 7.4 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस की पोस्ट पर बवाल!Well written, remember me in prayers