कोठारी ज्वेलर्स में चोरी करने वाले 04 आरोपीयों की पुलिस ने की पहचान

1994

कोठारी ज्वेलर्स में चोरी करने वाले 04 आरोपीयों की पुलिस ने की पहचान

SP ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया,आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ठिकानों पर दबिश!

Ratlam : जिले के थाना जावरा अंतर्गत फरियादी प्रकाश चंद कोठारी पिता पारसमल कोठारी निवासी बजाज खाना की ज्वैलरी शॉप पर अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती 16.सितम्बर को रात्री में खिड़की तोडकर दुकान में घुसकर सोने व चांदी की ज्वैलरी जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए थी चुरा कर ले गए थे।घटना पर थाना जावरा शहर में अपराध क्रमांक 406/16.09.2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

WhatsApp Image 2023 09 29 at 3.34.25 PM

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया।

WhatsApp Image 2023 09 29 at 3.34.26 PM

गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान करने पर 04 मुख्य आरोपियों की पहचानी की गई।01 अन्य की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किए गए आभूषणों और नकद राशि की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।

WhatsApp Image 2023 09 29 at 3.34.26 PM 1

फरार आरोपी
1. गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुडा पारदी निवासी खेजड़ा चक थाना धरनावदा जिला गुना
2. पवन पिता बापुडा पारदी निवासी सदर
3. कालिया उर्फ़ हरि सिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल निवासी सदर
4. मुरारी पिता जगन्नाथ निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा चक
5. अज्ञात

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा उक्त चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पृथक पृथक 10,000 दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं।