पोलायकलां में राहुल और ग्वालियर में मोदी… इधर हरदा में बही विकास की गंगा और अलीराजपुर में रोजगार…

427

पोलायकलां में राहुल और ग्वालियर में मोदी… इधर हरदा में बही विकास की गंगा और अलीराजपुर में रोजगार…

मध्यप्रदेश में मिशन विधानसभा चुनाव 2023 अब पूरे शबाब पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी महाकुंभ करके लौटे थे और एक सप्ताह में ही फिर 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचकर जन-जन में भाजपा सरकार के प्यार की सुगंध बिखेरेंगे। इससे पहले कांग्रेस के स्टार राहुल गांधी आज यानि 30 सितंबर को शाजापुर की कालापीपल विधानसभा के पोलायकलां में अपने हुनर से जन-जन को लुभाएंगे और कांग्रेस सरकार बनाने का आह्वान करेंगे। मोदी भाजपा की शान हैं, तो राहुल कांग्रेस की जान हैं। ऐसे में दोनों नेताओं को जनता गौर से सुनकर फिर तुलना के दौर में खो जाएगी। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिशन-2023 में परिश्रम की पराकाष्ठा को भी पार कर रहे हैं। हरदा में विकास की गंगा बहाई तो अलीराजपुर पहुंचकर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार देकर पलायन रोकने की सफलता की गारंटी ले ली।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 30 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11.30 बजे शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के पोलायकला पहुंचेंगे। राहुल गांधी वहां कांग्रेस की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह संबोधन 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नजरिया साफ करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। उनका इस बार का दौरा ग्वालियर, बुंदेलखंड और महाकौशल रीजन में रहेगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के चलते पीएम मोदी के लगातार हो रहे इन दौरों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अगले महीने मध्यप्रदेश का रुख करेंगे। उनके संभावित दौरे के अनुसार वे 2 अक्तूबर को ग्वालियर और 5 अक्टूबर को जबलपुर होते हुए छतरपुर पहुचेंगे। इसके पहले पीएम मोदी इसी महीने की 25 तारीख को भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने भोपाल आए थे।
पीएम मोदी ग्वालियर में दो अक्टूबर को प्रस्तावित प्रवास के दौरान स्मार्ट सिटी के प्रवेश द्वार, थीम रोड, इंटक मैदान की चौपाटी और जिला अस्पताल का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए ग्वालियर के मेला मैदान में भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन-कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की पांचवीं किस्त भी मोदी के ग्वालियर दौरे के दौरान प्रदान की जा सकती है। पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री का छतरपुर और जबलपुर का दौरा भी प्रस्तावित है। बीते दो माह के दौरान पीएम का बुंदेलखंड का यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। इससे साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी तो बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा। तो जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन और गौरव का प्रतीक होगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मारक बनाए जाने की घोषणा की थी।
WhatsApp Image 2023 09 29 at 10.32.07 PM 1
शुक्रवार यानि 29 सितंबर 2023 का दिन हरदा और अलीराजपुर में शिवराज के प्रेम बरसाने के नाम रहा। कमल पटेल ने यहां शिव के हाथों विकास की गंगा बहाई।मध्यप्रदेश का हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित जिला बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा के किसान सम्मेलन में 4 हजार 469 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के 122 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, 3 हजार 517 करोड़ की मोरंड एवं गंजाल बांध परियोजना तथा 720 करोड़ की शहीद ईलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना शिलान्यास किया। मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना से हरदा, नर्मदापुरम और खंडवा के 201 गांवों के 73 हजार 920 कृषक लाभांवित होंगे और 64 हजार 111 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। शहीद ईलापसिंह परियोजना से हरदा जिले के 118 ग्राम लाभांवित होंगे तथा 26 हजार 898 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस प्रकार 319 गांवों की 91,100 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। 266 करोड़ लागत की 42 सड़क मार्गों एवं पुलियों, 44 करोड़ की 22 ग्रामीण सड़कों और पुलियों का भूमि-पूजन किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने हरदा में 11 करोड़ 65 लाख की लागत से पूर्ण हुए 28 विकास कार्यों, 9 करोड़ 29 करोड़ की लागत से पूरा हुई, 12 नल-जल प्रदाय योजनाओं और 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 16 कार्यों का लोकार्पण किया। तो शिवराज ने अलीराजपुर में पलायन रोकने के लिए हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार देने की घोषणा कर दी। अलीराजपुर वासियों से शिवराज बोले एक बात और सुनो हर परिवार में एक रोजगार एक व्यक्ति को दूंगा। ताकि पलायन न करना पड़े। रोजगार चाहे सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से, चाहे वह हमारे उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से, चाहे सरकारी नौकरी के माध्यम से, स्वरोजगार के माध्यम से हो। मेरे भाइयों और बहनों मध्य प्रदेश की माटी की पूजा और तुम्हारी सेवा के लिए मुख्यमंत्री बना हूं। दिन और रात काम करता हूं तुम्हारी जिंदगी बदलने के लिए और तुम्हारी जिंदगी में अगर बेहतरी आ गई तो मेरी जिंदगी सफल हो गई। मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया कि मैं अपनी बहनों के लिए कुछ कर पाया, अपने भाइयों के लिए कुछ कर पाया, अपने बेटा बेटियों के लिए कुछ कर पाया।
तो कांग्रेस की आक्रोश यात्रा चल रही है, वहीं भाजपा जनआशीर्वाद लेकर आगे की मुहिम पर चल पड़ी है। परिश्रम की पराकाष्ठा में शिवराज की बराबरी बहुत कठिन है। तो कमल पटेल हरदा जिले में विकास के नए आयाम गढ़ रहे हैं। मोदी और राहुल को लेकर जल्दी ही मध्यप्रदेश की गली-गली में चर्चा कर जनता निष्कर्ष निकालने में देरी नहीं करेगी…।