Strictness in Maharashtra : एयरपोर्ट और सी-पोर्ट समेत सभी जगह सख्ती

मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र के निर्देशों का इंतजार नहीं किया जाएगा

561
Strictness in Maharashtra : एयरपोर्ट और सी-पोर्ट समेत सभी जगह सख्ती

Strictness in Maharashtra

Mumbai : महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट के सक्रिय होने के बाद सख्ती के संकेत हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) से लोगों की रक्षा के लिए केंद्र के निर्देश का इंतजार किए बिना आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। राज्य में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति पर चर्चा और दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में मिले ओमीक्रोन वायरस को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के लिए संभागीय आयुक्तों एवं जिला अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के नए खतरनाक स्वरूप से बचने के लिए जो करना पड़ेगा, हम करेंगे। केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार किए बगैर काम शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है, ताकि राज्य में एक और लॉकडाउन से बचा जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान जारी कर बताया कि बैठक के दौरान ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों पर नजर रखें।

इस बैठक में कहा गया कि सरकार इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से आने वाले पैसेंजर्स की टेस्टिंग और सर्विलांस को लेकर मौजूदा SOP (Standard Operating Procedure) का भी रिव्यू करेगी। उन पैसेंजर्स को लेकर अलग से SOP जारी की जाएगी, जो एट रिस्क कैटेगरी में रखे गए देशों से आ रहे हैं। इसके साथ ही देश के अंदर भी महामारी के हालात उभरने पर करीबी नजर रखी जाएगी। एयरपोर्ट और बंदरगाह के हेल्थ ऑफिसर को सख्ती से टेस्टिंग प्रोटोकॉल फॉलो कराने के आदेश दिए गए हैं।