PM मोदी ने गूगल के CEO से की बात,भारत में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार पर हुई चर्चा

506

PM मोदी ने गूगल के CEO से की बात,भारत में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार पर हुई चर्चा 

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने किया PM मोदी का धन्यवाद

साथ ही सुंदर पिचाई ने गूगल की योजना पर चर्चा की। पीएम मोदी ने भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए एचपी के साथ गूगल की साझेदारी की सराहना की।प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी और सुंदर पिचाई ने भारत में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार पर चर्चा की। साथ ही सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी को भारत में गूगल की योजना से अवगत कराया।

Will Open Google Fintech Centre In Gujarat Says Sundar Pichai Meets PM Narendra Modi - गुजरात में गूगल फिनटेक सेंटर खोलेंगे: सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद किया ऐलान |

पीएम मोदी और सुंदर पिचाई की वर्चुअल बातचीत के बाद गूगल के सीईओ ने ट्वीट कर कहा कि आज की शानदार मीटिंग के लिए धन्यवाद। भारत के प्रति गूगल की चल रही प्रतिबद्धता और हम कैसे अपने परिचालन का विस्तार कर रहे हैं, एआई का लाभ उठा रहे हैं और अपनी साझेदारी बढ़ा रहे हैं, इस पर हमारी शानदार चर्चा हुई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए एचपी के साथ गूगल की साझेदारी की सराहना की। प्रधानमंत्री ने गूगल की 100 भाषाओं की पहल को स्वीकार किया। भारतीय भाषाओं में AI उपकरण उपलब्ध कराने के प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, उन्होंने गूगल को सुशासन के लिए AI टूल पर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

PM मोदी ने की गूगल के CEO सुंदर पिचाई से बात, ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने के फैसले का किया स्वागत - PM Modi interacts with Google CEO Sundar Pichai discussed expanding

प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की गूगल की योजना का स्वागत किया। सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री को GPay और UPI का लाभ उठाकर भारत में वित्तीय समावेशन में सुधार करने की गूगल की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने भारत के विकास पथ में योगदान देने के लिए गूगल की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने गूगल को AI शिखर सम्मेलन पर आगामी वैश्विक साझेदारी में योगदान देने के लिए भी आमंत्रित किया। जिसकी मेजबानी भारत दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में करेगा।

Feng Shui Tradition: लाफिंग बुद्धा शुभ और गुड लक के प्रतीक माने जाते