Pressure to Relationship & Change Religion : संबंध बनाने और धर्म बदलने का दबाव डाला!

मोबाइल पर मां पर आपत्तिजनक पोस्ट की, छोटी बहन पर भी बुरी नीयत!

527

Pressure to Relationship & Change Religion : संबंध बनाने और धर्म बदलने का दबाव डाला!

 

Indore : कनाड़िया पुलिस ने 24 साल की शादी-शुदा युवती की शिकायत पर उसकी मां के दोस्त के खिलाफ छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट करने और धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी का युवती की मां के घर पर आना-जाना था। इसके चलते उसने संबंध बनाने का दबाव बनाया और अपनी मांग मनवाने के लिए धमकाता रहा।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, बिचौली मर्दाना में रहने वाली युवती की शिकायत पर रहीम पिता सहराज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मां साईनाथ कॉलोनी में रहती है। 2019 से मां की आरोपी से पहचान है। 23 अक्टूबर को उसकी बहन का बर्थडे था, तो वह सांईनाथ कॉलोनी पहुंची। यहां रहीम खान भी आया, जो चार्जिंग पर लगा हुआ युवती का मोबाइल लेकर चला गया। पीड़िता के पति ने जब मोबाइल मांगा तो वह धमकी देकर चला गया।

अगले दिन सोशल मीडिया आईडी पर उसने मां का फोटो अपलोड किया। जिस पर अश्लील पोस्ट भी की। छह से सात दिन तक लगातार फोटो अपलोड करते हुए उस पर अलग-अलग कमेंट किए। इससे मां की बहुत बेइज्जती हुई। इसके बाद से लगातार समाज में गलत मैसेज जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक, रहीम खान ने मुझ पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। उसका कहना है कि तुम पति से तलाक ले लो और मेरे साथ रहो। हमारे धर्म में 3-4 शादी कर सकते हैं। उसका कहना है कि तू मुझ से शादी कर ले। वह लगातार धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बना रहा है।

युवती ने बताया कि मेरी छोटी बहन 12 साल की है। उसे भी रहीम खान मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए धमकाता है। बहन ने बताया कि रहीम उससे अपने धर्म का फ़ातिहा-सिफरा पढ़वाता है। रहीम उस पर भी बुरी नीयत रखता है। दो-तीन बार बुरी नीयत से हाथ पकड़ा चुका है। मेरी बहन के धर्म परिवर्तन की कोशिश कर रहा है। मोबाइल मांगने पर लगातार धमकी दे रहा है। 4 नवंबर को भी मेरी इंस्टाग्राम आईडी पर उसने मेरा फोटो डाला और मुझे सेक्स वर्कर बताकर सामाजिक रूप से बदनाम किया।