मां कालिका माता मंदिर पर 10 हजार भक्तों ने ग्रहण की
अन्नकूट प्रसादी!
Ratlam : रविवार को शहर के अति प्राचीन मां कालिका माता मंदिर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव संपन्न हुआ, श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी, उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, सचिव हरीश कुमार बिंदल, प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर माता रानी का आकर्षक श्रंगार पंडित हेमंत पुजारी ने किया।
माता रानी को 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई आरती का लाभ संजय व्यास, दीपक पुरोहित, डॉ तरुणेन्द्र मिश्रा आदि ने लिया, इस अवसर पर सभी भक्तों को पूडी, कड़ी, चावल, नुक्ती तथा अन्नकूट की सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रसादी बनाने वाले जगदीश पुरोहित का शॉल ओढ़ाकर ट्रस्ट की और से सम्मान किया गया, लगभग 10 हजार से अधिक भक्तों ने माता रानी की प्रसादी ग्रहण की।ट्रस्ट के सत्यनारायण कसेरा, पुरणमल अग्रवाल, राधा वल्लभ पुरोहित, राजेंद्र शर्मा, पुरन चोइथानी, दिनेश वाघेला, हेमलता कसेरा, वीणा गोयल, पुष्पा व्यास, माया बक्षी, दीपक गुप्ता, विश्वजीत टंडन, अजय चौहान व सेवा मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहें।