complaint About Kamalnath’s Fake VDO : कमलनाथ के डीपफेक वीडियो की शिकायत, जांच शुरू!

1003

complaint About Kamalnath’s Fake VDO : कमलनाथ के डीपफेक वीडियो की शिकायत, जांच शुरू

देखिए, क्या बता रहे हैं DCP Crime–

Indore : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का डीपफेक से फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में चुनाव आयोग में शिकायत के बाद एफ़आईआर दर्ज की गई। कमलनाथ के वीडियो में काट-छांट करके एडिटेड वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने चुनाव आयोग और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर से क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ओरीजनल वीडियो में डबिंग करके फ़र्ज़ी वीडियो तैयार किया गया था। जिसमें यह बोला गया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही लाड़ली बहना योजना बंद करेगें और लाड़ली बहनों के नाम काटे जाने की बात कही थी। इस वीडियो के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने द्वारा क्राइम ब्रांच और चुनाव आयोग में शिकायत की।

इसके बाद क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव का आरोप हैं की भाजपा ने शर्मनाक और बेहद आपत्तिजनक तरीक़े से कूटरचित फ़र्ज़ी वीडियो प्रसारित कराया हैं। हार के डर से भाजपा में बौखलाहट हैं, लेकिन प्रदेश की महिलाओं द्वारा करारा जवाब भाजपा को दिया जाएगा।

इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने कहा, ’15 दिन पहले की एक चुनावी रैली का डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में शिकायत मिली थी। एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। कांग्रेस के स्थानीय प्रत्याशियों के द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई थी।’ क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कमलनाथ की करीब 15 दिन पहले हुई एक चुनावी रैली के वीडियो को एडिट कर ‘लाड़ली बहना योजना बंद करा दूंगा …’ बोलते दिखाया गया था।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि कांग्रेस की ओर से डीपफेक वीडियो को लेकर दो अलग-अलग केस दर्ज कराए गए। पहली FIR पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का वीडियो गलत तरीके से एडिट करने के बाद वायरल करने से संबंधित है। दूसरी FIR वीडियो को प्रदर्शित करने और जनता में कांग्रेस के खिलाफ गलत संदेश देने को लेकर है। पुलिस दोनों मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

एडिटेड वीडियो ये कह रहे कमलनाथ

इस वीडियो में एक चुनावी रैली के मंच से कमलनाथ यह कहते दिख रहे हैं कि हमारी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम सबसे पहले लाड़ली बहना योजना बंद करेंगे। जिन बहनों को पैसे मिल चुके हैं, उन सबके नाम काट देंगे और नए नाम जोड़ेंगे। नारी सम्मान योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिनका नाम भाजपा की लाड़ली बहना योजना में नहीं होगा। ये हमारा वचन है। ये कमलनाथ का वचन है।

Sachin Pilot का दावा- इन तीनों राज्यों में कांग्रेस स्पष्ट और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 

भाजपा तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रही, कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कहा कि देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक का जितना ज्यादा और गलत तरीके से इस्तेमाल भाजपा की आईटी सेल कर रही है, उतना और कोई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी सेल कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए लगातार इस तरह के काम कर रही है।
मप्र चुनाव में कमलनाथ का एक डीपफेक वीडियो प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें वो लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात करते हुए दिख रहे हैं। जब वो वीडियो सामने आया तो इनके खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज राई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहीं न कहीं भाजपा नेताओं का इन अपराधियों को समर्थन है।

counting of votes: काउंटिंग के दिन कमल नाथ लीगल टीम के साथ संभालेंगे मोर्चा, PCC से दिन भर रखेंगे मतगणना पर नजर