Lok Adalat : 9 दिसंबर को होगी नेशनल लोक अदालत! रतलाम में 32 खंडपीठों का गठन!
Ratlam : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, राकेश मोहन प्रधान, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में 09-दिसम्बर -2023 (शनिवार) को जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, बीएसएनएल, संपत्ति कर एवं जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय रतलाम में 17, जावरा, में 07, आलोट में 05 तथा सैलाना में 03 इस प्रकार कुल 32 खंडपीठों का गठन कर पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों को नामांकित किया गया हैं।
इसे लेकर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष द्वारा प्रचार प्रसार वाहन को जिला न्यायालय परिसर रतलाम से रवाना किया गया। जिसके माध्यम से प्रसारित जिंगल तथा पेम्प्लेट्स के द्वारा लोक अदालत आयोजन की व्यापक जानकारी दी जाएगी।
आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य 6766/- प्रकरण तथा 8408/- (वाद पूर्व) प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत किए जा रहे है। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक मामले, समझौता योग्य आपराधिक एवं सिविल मामलों को निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत में शासन के दिशा निर्देशानुसार संपत्ति कर, जलकर एवं विद्युत बिलों में व्यापक छूट मिलेगी।