BJP में सभी मोर्चों के प्रभारी नियुक्त, यहां देखें लिस्ट
इस साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं.लोकसभा चुनाव के लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. इसके लिए संगठन की तैयारियों को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी ने अपने सभी 7 मोर्चों के नए प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
खास बात ये है कि इसमें सभी जनरल सेक्रेट्ररी इंचार्ज बनाए गए हैं. जबकि एक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है, वो जय पांडा हैं जिन्हें महिला मोर्चा का इंचार्ज बनाया गया है. जय पांडा असम और दिल्ली के प्रभारी हैं.
वहीं युवा मोर्चा का प्रभारी सुनील बंसल को बनाया गया है. युवा मोर्चा के प्रभारी पहले तरुण चुग थे. महिला मोर्चा का प्रभारी विजयंत जय पांडा को बनाया गया है. इसके प्रभारी पहले दुष्यंत गौतम थे. वहीं किसान मोर्चा का प्रभारी बंदी संजय कुमार को बनाया गया है. इसके प्रभारी पहले विजयंत जय पांडा थे.
CM Shown Collector His Place (Aukat Controversy) : …..और ड्राइवर ने (Via CM) बता दी कलेक्टर को औकात!
इसके अलावा ओबीसी मोर्चा का प्रभारी विनोद तावड़े को बनाया गया है. इस मोर्चा के प्रभारी पहले अरुण सिंह थे. अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम को बनाया गया है. इसकी जिम्मेदारी पहले डी पुरुंदेश्वरी के पास थी. वहीं एससी मोर्चा की जिम्मेदीरी तरुण चुग को दी गई है. इस मोर्चा के प्रभारी पहले सीटी रवि थे. एसटी मोर्चा के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को बनाया गया है. इसके प्रभारी पहले दिलिप सैकिया थे.
Former MP Punished : कांग्रेस के पूर्व सांसद को 2 साल की सजा, अर्थदंड भी किया!
Train Trips Extended : 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित, ये ट्रेनें 164 फेरे लगाएंगी!