ना दीपिका पादुकोण, ना सलमान और ना शाहरुख; इन बॉलीवुड सितारों को नहीं मिला राम मंदिर समारोह का निमंत्रण

662

ना दीपिका पादुकोण, ना सलमान और ना शाहरुख; इन बॉलीवुड सितारों को नहीं मिला राम मंदिर समारोह का निमंत्रण

बॉलीवुड स्टार्स भी हर कोई राम मंदिर के भव्य समारोह का गवाह बनना चाहता था  । मगर कुछ बॉलीवुड हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्हें राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।

Mukesh Ambani donated: मुकेश अंबानी ने राम मंदिर ट्रस्ट को दिया 2.51 करोड़ रुपये का दान 

जिस दिन का लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे वह दिन आ गया । अयोध्या में राम मंदिर में  प्राणप्रतिष्ठा समारोह  में हिस्सा लेने के लिए कई लोग आए  थे ।

राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई राम मंदिर के भव्य उत्सव का गवाह बनना चाहता । मगर कुछ बॉलीवुड हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्हें राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।

शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई सेलिब्रिटीज हैं जिन्हें इनवाइट नहीं किया गया । अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ समेत कई कलाकार अयोध्या पहुंचे  ।

Ram Mandir Pran Pratishtha:अमिताभ बच्चन, हेमा और मनोज जोशी जैसे सभी ने उदारतापूर्वक दिया दान

भव्य उत्सव के लिए राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम मंदिर समारोह के लिए पहुंचने वाली मशहूर हस्तियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को निमंत्रण नहीं भेजा गया । निमंत्रण न भेजने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। सलमान खान भी राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्हें भी आमंत्रित नहीं किया गया ।’ इस समारोह में सलमान खान के साथ-साथ आमिर खान को भी नहीं बुलाया गया था।

बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी की दीपिका पादुकोण को भी इनवाइट नहीं किया गया ।

Release of Film ‘Vyuham’ Stopped : हाईकोर्ट ने फिल्म ‘व्‍यूहम’ की रिलीज रोकी, सेंसर सर्टिफिकेट भी रद्द किया!