Suicide: पत्नी, साली और सास-ससुर से तंग आकर युवक ने की थी खुदकुशी
भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में पिछले दिनों एक इंजीनियर के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, साली और सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। आरोपी उसे बुजुर्ग मां को छोड़कर घर जमाई बनने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने आरोपियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया था। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
एएसआई प्रेमचंद द्विवेदी ने बताया कि नरेन्द्र नगर बरखेड़ा पठानी निवासी विपिन सिंह(30) ने पिछले साल 25 फरवरी को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने अपनी पत्नी शिवाली, साली इशा, सास कस्तूरी नेगी और ससुर जागेन्द्र सिंह नेगी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस को मामले की जांच के दौरान पता चला कि मृतक विपिन दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन पिता की मौत के बाद नौकरी छोड़कर अपनी मां व बहन के साथ रहने लगा था। जबकि उसकी पत्नी उसे अपने मायके नोएडा उत्तर प्रदेश में चल कर घर जमाई बनकर रहने के लिए दबाव बना रही थी। वह अक्सर अपने मायके में रहती थी। इस दौरान पत्नी शिवानी, साली इशा, सास कस्तूरी नेगी और ससुर जागेन्द्र नेगी उसे घर जमाई बनने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। लेकिन वह अपनी बुजुर्ग मां की देखरेख के लिए उनके साथ रह रहा था। घटना वाले दिन भी सास कस्तूरी नेगी से विविन की मोबाइल पर कापी लंबी बात हुई थी। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए थे। जांच में सामने आया कि विपिन सिंह ने अपनी पत्नी, साली और सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।