Wildlife Smuggler Sent To Jail: STSF की मांग को कोर्ट ने ठुकराया!

357
झूठ बोले कौआ काटे! लंबित मामले साढ़े 4 करोड़, निपटाने चाहिए 375 साल!

Wildlife Smuggler Sent To Jail: STSF की मांग को कोर्ट ने ठुकराया!

भोपाल। स्टेट टाइगर फोर्स इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ तस्कर जैई तमांग के साथी ताशी शेरपा की रिमांड अवधि बढ़ाने को लेकर नर्मदापुरम स्पेशल कोर्ट में पेश किया। एटीएसएफ की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग को कोर्ट ने ठुकराते हुए आरोपी शेरपा को जेल भेज दिया। स्टेट टाइगर फोर्स अब इस मामले में एक सप्ताह के अंदर चार्ज शीट पेश करेगी।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वर्ष 2015 में दो बाघ और पैंगोललिन के शिकार और अंगों के बेचने के मामले में एसटीएसएफ और डब्लूसीसी की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर शेरपा को पिछले दिनो दार्जिलिंग से गिरफ्तार किया गया था। एसटीएसएफ इंटरनेशनल तस्कर शेरपा को रिमांड पर लेने के लिए एक बार फिर प्रयास करेगा।

फोर्स से जुड़े सूत्रों की माने तो आरोपी शेरपा के पास बहुत से राज दबाया हुआ है। फोर्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 8 दिन के अंदर तस्करी के मामले को लेकर STSF कोई बड़ा खुलासा करने वाला है।

एसटीएसएफ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फरारी के दौरान तस्कर शेरपा पिछले आठ साल से नेपाल, तिब्बत, और पश्चिम बंगाल में वन्य जीवों के अंगों को बेचने के कारोबार कर रहा था। एसटीएसएफ और डब्लूसीसीबी के अधिकारी इंटरनेशनल तस्कर शेरपा की कुंडली खंगालने के लिए सरकार की अन्य एजेंसियों से संपर्क कर रहे है। जिससे इसके गोरखधंधे की पूरी जानकारी लोगों के सामने आ सकें।

गौरतलब है कि एक पखवाड़े पहले ही डब्लूसीसी ने भोपाल में वाइल्ड लाइफ के जानवरों के शिकार और अंगों के कारोबार को लेकर एक बड़ी बैठक की थी। बैठके के दौरान ही डब्लूसीसी के अधिकारियों को जानवरों के कारोबार में जुटे लोगों के बारे में जानकारी साझा की थी।