402 मृतात्माओं की आंखों से कार्निया लेने वाले डॉ ददरवाल और उनकी टीम हुई सम्मानित!
Ratlam : जिले में मृतात्माओं के नेत्रदान के दौरान उनका कार्निया लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल और उनकी टीम को शहर के वृद्धाश्रम में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान आज दिन तक 402 मृतात्माओं की आंखों से कार्निया लेकर लगभग 750 नेत्रहीन लोगों की आंखों में उजियारा करने को लेकर किया गया। इस मौके पर डॉ ददरवाल की टीम के सहयोगी परमानन्द परमार, पंकज मोरवाल का भी सम्मान किया गया।
बता दें कि बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल एक ऐसे शख्स हैं जो दिन हों या रात किसी भी समय कार्निया लेने रतलाम पंहुच जाते हैं, वह नेत्रदान के लिए कभी भी शुल्क नहीं लेते इतना ही नहीं उन्हें कभी भी बुलाया जाता तो सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी टीम के सदस्यों को लेकर अपने दायित्व को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखते हैं।
इसके ठीक विपरीत रतलाम का मेडिकल कॉलेज जहां पर सुविधाएं होने के बावजूद भी 24 घंटे कार्निया लेने को लेकर डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। सुबह 7 बजे से रात्रि 7 बजे बाद के समय के लिए बड़नगर से डॉक्टर जीएल ददरवाल ही रतलाम पंहुचकर कार्निया लेते हैं। यह बड़ी विडम्बना हैं, जिला प्रशासन को इस मामले में ध्यान देना समय की दरकार हैं।
डॉ ददरवाल को सम्मानित अवसर पर वरिष्ठ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया, मौके पर समाजसेवी गोविन्द काकानी, प्रशांत व्यास, नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, नवनीत मेहता, शीतल भंसाली, गोपाल राठौड़ पतरा वाला, हेमन्त मूणत, राखी व्यास, तारादेवी सोनी, सपना अरविंद दुबे, मंजुला माहेश्वरी आदि मौजूद रहें।