Indore News: अवैध उत्खनन करने पर 3 पोकलेन और 3 डंपर जब्त

368
illegal mining indore

 

अवैध उत्खनन करने पर तीन पोकलेन और तीन डंपर जब्त

इंदौर:
इंदौर जिले में अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज तहसील भिचोली हप्सी के ग्राम केलोद करताल में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 272, 282 पर अवैध उत्खनन करते हुए मौके पर तीन पोकलेन एवं तीन डंपर जब्त किये गये।

एस.डी.एम. कल्याणी पांडे ने बताया कि उक्त कार्यवाही राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।